Categories: MakeupBeauty

गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)

गोल चेहरे (Round Faces) वाली महिलाएं (Women) यदि इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup) करेंगी, तो दिखेंगी सबसे ख़ूबसूरत. यदि आपका चेहरा…

गोल चेहरे (Round Faces) वाली महिलाएं (Women) यदि इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह परफेक्ट मेकअप (Perfect Makeup) करेंगी, तो दिखेंगी सबसे ख़ूबसूरत. यदि आपका चेहरा गोल है और आपको ये नहीं पता कि आपके चेहरे पर कैसा मेकअप सूट करेगा, तो हम आपको बता रहे हैं विद्या बालन, प्रिटी ज़िंटा, रानी मुखर्जी जैसी गोल चेहरे वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह परफेक्ट मेकअप करने का आसान तरीक़ा. आप भी सीखें गोल चेहरे के लिए परफेक्ट मेकअप करने का आसान तरीक़ा.

गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए 5 बेस्ट मेकअप टिप्स:

1) चेहरे को ऐसे दें ओवल शेप:
राउंड फेस यानी गोल चेहरे वाली महिलाओं को हर तरफ़ से चेहरे के थोड़े-थोड़े भाग को छुपाकर ओवल शेप में लाने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए आप मेकअप करते समय ख़ास ध्यान दें.

2) गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए बेस मेकअपः
बेस मेकअप करते समय आप अपने टी-ज़ोन यानी माथा, नाक और ठोढ़ी के लिए ब्राइट शेड चुनें और बचे हुए हिस्से के लिए मीडियम शेड चुनें. साथ ही आप अपने चेहरे के जिन हिस्सों को छुपाना चाहती हैं, वहां डार्क शेड का बेस मेकअप करें.

3) गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए आई मेकअपः
आई मेकअप करते समय आप आंख के किनारे से डार्क आईशैडो अप्लाई करें और धीरे-धीरे लाइट करते हुए ब्लेंड करते जाएं. इससे चेहरे को ओवल शेप मिलेगा.

यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)

 

4) गोल चेहरे वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें ब्लशरः
गोल चेहरे वाली महिलाओं के गाल भी गोल-मटोल होते हैं, इसलिए उन्हें बैलेंस लुक देने के लिए चीकबोन के नीचे की तरफ़ डार्क और ऊपर की तरफ़ लाइट शेड का ब्लशर अप्लाई करें.

5) गोल चेहरे वाली महिलाओं के लिए लिप मेकअपः
गोल चेहरे वाली महिलाएं लिप मेकअप करते समय होंठों के दोंनों किनारों पर लिप लाइनर से अंदर की तरफ़ शेप दें, ताकि होंठ चौड़े न लगें. साथ ही आउटलाइन की तरह लिपस्टिक भी किनारे से अंदर की तरफ़ ही लगाएं.

सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli