Categories: FILMEntertainment

ख़तरनाक वैंप का रोल भी निभा चुकी हैं ये फेमस और खूबसूरत हीरोइंस! (5 Bollywood Actresses Who Dared To Play Negative Role In Movies)

काजोल के टैलेंट पर किसी को शक नहीं और यही वजह है कि उन्होंने वैंप का रोल भी उतनी ही ख़ूबसूरती से निभाया. फ़िल्म गुप्त में जब राज़ खुलता है तो सब चौंक जाते हैं कि कैसे एक सीधी सादी लड़की हत्यारी हो सकती है और इस तरह प्लान करके सबकी हत्या कर सकती है. काजोल की काफ़ी तारीफ़ हुई थी इस रोल में और हो भी क्यों ना वो हैं ही बेहद उम्दा कलाकार.

प्रियंका चोपड़ा ने एतराज़ में जो किया उसने सबके होश उड़ा दिए. ऐसी वैंप जो लोगों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती है. इस फ़िल्म में करीना कपूर लीड रोल में भले ही थीं लेकिन प्रियंका ने सबकी वाहवाही लूट ली थी. उनकी एक्टिंग से सभी इंप्रेस हुए थे.

कोंकणा सेन शर्मा अलग ही लेवल की एक्ट्रेस हैं. उनकी सादगी उन्हें सबसे जुदा बनाती है और एक आम लड़की उनसे खुद को कनेक्ट करती है, लेकिन फ़िल्म एक थी डायन में वो डायन बनी थीं और ऐसी ख़तरनाक डायन जिसे देख सबके रोंगटे खड़े हो गए थे. कोंकणा के अभिनय की सभी ने तारीफ़ की थी.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार फ़िल्म ख़ाकी में निगेटिव किरदार निभाया और सारी तालियाँ बटोर लीं. ऐश फ़िल्म धूम में भी निगेटिव शेड में नज़र आई थीं और वो भी उन्होंने बखूबी निभाया था. एक मासूम और बेहद खूबसूरत चेहरे के साथ इस तरह के रोल के साथ न्याय करना आसान नहीं होता लेकिन ऐश ने यह कर दिखाया और अपना टैलेंट साबित किया.

मनीषा कोयराला ने फ़िल्म दिल से में एक आतंकवादी लड़की की भूमिका अदा की थी जो देश विरोधी गतिविधि में लिप्त थी और बम धमाका करने की फ़िराक़ में थी. शाहरुख़ खान उनके प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन मनीषा अपने लक्ष्य के आगे प्यार को नहीं आने देती, लेकिन जब शाहरुख़ को उसके इरादों का पता चलता है तो वो देश की ख़ातिर ना सिर्फ़ अपने प्यार को क़ुर्बान करते हैं बल्कि अपने प्यार की भी इज़्ज़त रखते हुए अपनी भी जान मनीषा के साथ ले लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बधाई हो!.. दोबारा पैंरेंट्स बन रहे हैं करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू … (Congratulations Birthday Boy- Karanvir Bohra Set To Become Father Again…)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli