टीवी की ये 5 एक्ट्रेसेस सिंगल होने के बावजूद रखती हैं करवा चौथ का व्रत (5 Single Tv Actresses Who Fast On Karwa Chauth)

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं, लेकिन टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अभी सिंगल हैं, लेकिन काफी समय से करवा चौथ का व्रत रख रही है, वो भी पूरे रीति-रिवाज़, साज-श्रृंगार और हाथों में मेहंदी रचाए हुए. आइए  जानते हैं  टीवी की इन एक्ट्रेसेस के बारे में-

अंकिता लोखंडे

‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर हुई अंकिता लोखंडे कभी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. आपको जानकार हैरानी होगी कि अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के लिए करवा चौथ का व्रत रखा करती थी, लेकिन सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता विक्की जैन के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. अब वे विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अंकिता लोखंडे जल्द ही विक्की जैन से साथ सात फेरे लेनेवाली हैं.

प्रियंका पुरोहित 

हिमानी शर्मा

टीवी शो ‘दिल से दिल तक’  फेम हिमानी शर्मा की अभी तक शादी नहीं हुई है. लेकिन शादी के बगैर ही हिमानी पिछले 4  सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. हिमानी के मुताबिक, वे करवा चौथ का व्रत अपने होनेवाले पार्टनर के लिए नहीं, बल्कि अपने पैरेंट्स के लिए रखती हैं. इस दिन मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करते हूँ और शादी के बाद भी मैं ये व्रत उनके लिए करती रहूंगी.

फर्नाज शेट्टी

एक्ट्रेस फर्नाज शेट्टी इन दिनों नील मोटवानी के साथ रिलेशनशिप में है. पिछले साल फर्नाज ने नील मोटवानी के लिया करवा चौथ का व्रत भी रखा था. अपने बारे में बताते हुए फरनाज कहती कि मैं आज तक कभी करवा चौथ का व्रत नहीं रखा, लेकिन लाइफ में नील के आने बाद मैंने करवाचौथ का व्रत रखने का फैसला किया है.

आरती सिंह

‘बिग बॉस 13’ में  दिखाई दीं आरती सिंह फिलहाल सिंगल है, लेकिन वे पिछले कई सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। अब देखना है कि आरती की उनका मनपसंद साथ कब तक मिलता है, जिसके लिए वे इतने सालों से करवा चौथ का व्रत रखती आ रही है.

और भी पढ़ें : करवा चौथ 2021: यामी गौतम से लेकर दिशा परमार तक- शादी के बाद पहली बार ये न्यूली मैरिड एक्ट्रेसेस रखेंगी करवा चौथ का व्रत (From Yami Gautam To Disha Parmaar- These Newly Married Actresses will Celebrate Karwa Chauth For The First Time)

Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli