Interior

5 स्मार्ट होम डेकोरेशन टिप्स न्यूली मैरिड कपल्स के लिए (5 smart home decoration tips for newly wed couples)

नया रिश्ता, नई शुरुआत और नया घर… शादी के बाद आए इस बदलाव के बीच अपने ड्रीम होम को सजाना कोई आसान काम नहीं है. पति-पत्नी की पसंद एक जैसी हो ये ज़रूरी नहीं. ऐसे में कॉमन कलर से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ सिलेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एक पार्टनर को लाइट कलर पसंद आता है, तो दूसरे को डार्क शेड. कई कपल्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें समझ नहीं आता कि होम डेकोरेशन की शुरुआत कैसे की जाए? आपकी परेशानी दूर करने के लिए मेरी सहेली लेकर आई है होम डेकोर से जुड़ी गाइडलाइन.

 

पहले बजट तय करें
आजकल घर सजाना काफ़ी महंगा सौदा है, इसलिए पहले दोनों मिलकर ये देख लें कि आपका बजट कितना है? क्या इतने बजट में पूरे घर को सजाया जा सकता है? यदि नहीं, तो घर के उस ख़ास हिस्से को डेकोरेट करें, जहां आप दोनों ज़्यादा समय बिताते हैं. बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम को अपने हिसाब से सजाएं, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें पार्टनर की पसंद भी शामिल हो, जैसे यदि कलर आपकी पसंद का है, तो डेकोर एक्सेसरीज़ पार्टनर की पसंद की रखें.

 

कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें
यदि आप पूरे घर को सजाने की सोच रहे हैं, तो पहले दोनों मिलकर कोई कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें. हो सकता है कि दोनों को अलग-अलग शेड पसंद आएं, ऐसे में आप बीच का रास्ता निकालते हुए दोनों कलर को मिक्स करके यूज़ कर सकते हैं. इन दिनों घर की एक दीवार डार्क और बाकी लाइट कलर से पेंट करवाने का ट्रेंड है, लेकिन कलर कॉम्बिनेशन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.

 


सोच-समझकर सिलेक्ट करें फर्नीचर
यदि आप घर को विंटेज लुक देना चाहते हैं, तो वुडन बेस्ड फर्नीचर आपके लिए बेस्ट है. यदि मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो आयरन फर्नीचर का चुनाव करें. आजकल मार्केट में अलग-अलग मटीरियल और डिज़ाइन के ढेरों फर्नीचर हैं. आप अपने कमरे के साइज़ और बजट को देखते हुए अपने लिए बेस्ट फर्नीचर चुनें. फर्नीचर ख़रीदने से पहले अपने लिविंग रूम व बेडरूम का साइज़ ज़रूर ध्यान में रखें.

 

ड्रीम होम का लुक
आप अपने आशियाने को ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी लुक देने की बजाय दोनों को मिक्स एंड मैच भी कर सकती हैं. आजकल मार्केट में कई ऐसी दुकानें हैं जहां होम डेकोर से जुड़ी ऐसी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं. रग्स और आरामदायक चेयर हर घर की ज़रूरत हैं इसलिए इन्हें ख़रीदना न भूलें.

 

बेडरूम को दें स्पेशल फील
न्यूली मैरिड कपल्स के लिए उनका बेडरूम बहुत ख़ास होता है. कलर, परदे और बेडशीट से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ तक सब कुछ यहां ख़ास होना चाहिए ताकि जब आप बेडरूम में आएं, तो स्पेशल फील करें. बेडरूम में अपनी कोई रोमांटिक फोटो लगाना न भूलें.

 

परदा है परदा
परदा सिलेक्ट करने के लिए आपको ज़्यादा टाइम और एनर्जी वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है. अपने घर की कलर स्कीम से मैच करता परदा ख़रीदें. यदि दीवारों पर लाइट कलर है, तो डार्क कलर का परदा चुनें और यदि दीवार पर डार्क शेड है, तो परदे का कलर लाइट रखें.

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli