TV

6 एक्ट्रेसेज़, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने लुक का ट्रांसफॉर्मेशन किया (6 Celebrity Divas Who Transformed Their Look After A Painful Breakup)

कहते हैं जो होता है, अच्छे के लिए होता है. या फिर उसके पीछे कोई न कोई कारण ज़रूर छिपा होता है. लेकिन जब बात रिश्तों की आती है, तो हमारे जीवन में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो बीच सफर में साथ छोड़ देते हैं. लेकिन जिंदगी नहीं रुकती. ब्रेकअप या तलाक के बाद भी ज़िंदगी को आगे बढ़ा सकते हैं. आप उसे वैसा बना सकते हैं, जैसा चाहते हैं, इस बात को हमारे बॉलीवुड सेलिब्रेटीज़ ने साबित कर दिखाया है. ब्रेकअप या तलाक के बाद हमारे इन सेलिब्रेटी ने अपने लुक में इतना ट्रांसफार्मेशन किया है कि आज वे चर्चा में छाए रहते हैं. न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से जीवन जीने के लिए स्वतंत्र है, वे जो करना चाहते हैं, अपनी शर्तों पर करते हैं और जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं. हम यहां पर कुछ सेलिब्रेटीज़ के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने लुक में ज़बर्दस्त बदलाव किए-

1. अंकिता लोखंडे

 

टेलीविजन के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका रिश्ता टूट गया. भले ही उनका ब्रेकअप कड़वाहटभरा था, लेकिन फिर भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ पूरा सामंजन्य बनाने रखने की कोशिश की है. अंकिता को कभी भी स्टाइल दीवा नहीं माना गया, लेकिन ब्रेकअप के बाद उनका एक नया अवतार सामने आया. उन्होंने अपने लुक को ट्रांसफॉर्म किया. मेकअप और स्टाइलिश ट्रिक्स सीखें. यही वजह है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके फ्लोवर्स की संख्या बहुत अधिक है. ऐसा माना जा रहा है कि अब वे बॉलीवुड में एक नई पारी शुरुआत करनेवाली है.

2. करिश्मा कपूर


करिश्मा कपूर को किसी फैशन ट्रांसफॉर्मेशन की ज़रूरत नहीं है. आज भी वे फिल्म जगत की स्टाइल आइकन मानी जाती है. पति संजय कपूर से तलाक लेने के बाद भी उनका लाइफस्टाइल बिल्कुल अलग है. तलाक लेने के बाद वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी करती हैं. बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए विदेशों में घूमने के लिए जाती हैं. इसके अलावा वे फैशन इवेंट्स और रेड कार्पेट भी अटेंड करती है. उन्हें देखकर ऐसा महसूस होता है कि अब वे पहले से अधिक शांत हो गई हैं और जीवन को अपनी शर्तों पर जीने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

3. श्‍वेता रोहिरा


सलमान खान की मुहंबोली बहन श्‍वेता रोहिरा ने अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट से नवंबर 2014 में शादी की थी. लेकिन कुछ समय बाद उनके बीच अनबन की ख़बरे आने लगीं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म सनम रे की को स्टार यामिनी गौतम के साथ बढ़ती नज़दिकियों के कारण उनका रिश्ता टूटा. लेकिन तलाक के बाद श्‍वेता ने अपने ट्रांसफार्मेशन की फोटोज़ डालकर सबको चौंका दिया. उन्होंने न केवल अपना वज़न कम किया, बल्कि हेयर स्टाइल भी बदला. अपने लुक फॉर्मेशन की वजह उनमें कॉन्फिडेंस आया और उनका व्यक्तित्व पूरी तरह से बदल गया.

और भी पढ़ें: Recap: 2019 में इन कपल्स ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया (Bollywood Celebs Who Came Out In Open About Their Relationship In 2019)

4. दलजीत कौर


दलजीत कौर अपने अभिनय के कारण उतने चर्चा में कभी नहीं रहीं, जितनी की अपने तलाक के कारण रहीं. अत: जिल्लत और अपमानजनक शादी से बाहर निकलने के बाद दलजीत कौर ने 25 किलो वज़न कम किया है, नया हेयर कट लिया, स्ट्रिक्ट डायट व फिटनेस प्लान फॉलो करके अपने लुक का ट्रांसफॉर्मेशन किया. उनका बदला हुआ रूप देखकर हर कोई हैरान है.

5. रश्मि देसाई


कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होनेवाले लोकप्रिय सीरियल उतरन में वीर-तपस्या की जोड़ी असल में नाकाम रही. दरअसल सीरियल के प्रसारण के समय दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन की ख़बरें मीडिया में आने लगी. दोनों ने अपने रिश्ते से ब्रेक भी लिया और नच बलिए के दौरान एक बार फिर दोनों साथ आए, लेकिन बात नहीं बनी. अत: दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के बाद रश्मि ने अपने लुक में ज़र्बदस्त बदलाव किया. वज़न कम किया है. अब वे पहले से ज़्यादा स्लिम, यंग और ब्यूटीफुल लग रही हैं.

6. जेनिफर विंगेट


करन सिंह ग्रोवर से तलाक लेने के बाद जेनिफर विंगेट अब एक शांतिपूर्ण जीवन बिता रही है. अपने पूर्व पति को तीसरी शादी की बधाई देकर यह साबित किया है कि वह कितनी मेच्योर है. वह हर मायने में स्टाइल आइकन है. तलाक के बाद जेनिफर ने अपने हेयर स्टाइल और लुक में जबर्दस्त किया है. अनेक टीवी सीरियल में वे लीड रोल निभा रही हैं, साथ ही बॉलीवुड में आने की तैयारी भी कर रही है.

और भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे अनिल कपूरः देखें बर्थडे बॉय के कुछ अनसीन पिक्स और जानें कुछ अनकहीं बातें (Happy Birthday To Anil Kapoor)

 

 

Poonam Sharma

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli