वैवाहिक जीवन में ख़ुशहाली बनाए रखने के लिए घर का वास्तु सही होना बेहद ज़रूरी है. आपके वैवाहिक जीवन (Married Life) में हमेशा प्यार और ख़ुशहाली बनी रहे, इसके लिए ट्राई करें ये कारगर वास्तु टिप्स (Vastu Tips)-
1. यदि आपके बेडरूम में आईना है, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि सोते समय पति-पत्नी का अक्स आईने में न दिखाई पड़े. यदि बेडरूम से आईना हटाना मुमकिन न हो, तो रात में सोने से पहले आईने को किसी कपड़े से ढंक दें.
2. बेडरूम में मंदिर कभी न रखें. कई लोग घर छोटा होने के कारण बेडरूम में मंदिर रख देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. ऐसी स्थिति में किचन में मंदिर रखें.
3. अपने रिश्तों में मधुरता बढ़ाने के लिए रोज़ क्वार्टज़ और व्हाइट क्वार्टज़ को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. साथ ही इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वो साफ़-सुथरा हो यानी उसकी सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखें.
4. पति-पत्नी की फोटो दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं. ऐसा करने से रिश्ते में प्यार बढ़ता है.
5. संगीत सुकून देता है और रिश्तों में प्यार भी बढ़ाता है. अत: जब भी टाइम मिले बेडरूम में अपना पसंदीदा सॉफ्ट म्यूज़िक या इंस्ट्रूमेंटल म्यूज़िक ज़रूर बजाएं.
6. आपके रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहे इसके लिए हमेशा साथ बैठकर खाना खाएं. ऐसा करने से आप दोनों में प्यार और बढ़ेगा.
7. रिश्तों में मधुरता, समानता और ऊर्जा बनाए रखने के लिए बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम कोने में दो गुलाबी कैंडल और रोज़ क्वार्टज़ रखें. इन कैंडल्स को रोज़ाना दस मिनट तक एक साथ जलाएं और फिर बुझा दें. ऐसा 43 दिनों तक करें.
8. यदि आपको फूल पंसद हैं, घर में ताज़े फूल रखें. ताज़े फूल घर में रखने से रिश्तों में प्यार बढ़ता है, लेकिन इन्हें समय-समय पर बदलते रहें. घर में कभी भी मुरझाए हुए फूल न रखें.
9. ग़लती से भी बेडरूम में कांटेदार पौधे बेडरूम में न रखें.
10. बेडरूम में टीवी, कंप्यूटर, लेपटॉप, फ्रिज, एलईडी जैसे इलेक्ट्रानिक आइटम्स न रखें.
11. भगवान व पूर्वजों के फोटोज़ बेडरूम में न लगाएं. इससे वैवाहिक जीवन में दूरियां आती हैं.
12. खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए बेडरूम में गंदी व फटी हुई चादर न बिछाएं.
और भी पढ़ें: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बेडरूम में रखें ये 6 चीज़ें (6 Things To Keep In Your Bedroom For Marital Bliss)
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…
अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में…
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में…