अगर आप शादी जैसे बड़े ओकेज़न को ‘परफेक्ट’ बनाना चाहते हैं, तो यह फ्री ऐप आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है. इस ऐप की सहायता से आपको बेसिक टु-डू लिस्ट, गेस्ट लिस्ट, बजट और सर्विस प्रोवाइडर (केटरर, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, फ्लोरिस्ट, डीजे आदि सेवाएं उपलब्ध करानेवाले लोग) की सुविधा एक ही स्थान पर मिल जाती है. इस ऐप के द्वारा आप अपने फोन से संपर्क करनेवाले दोस्तों व रिश्तेदारों को गेस्ट लिस्ट में डाल सकते हैं, साथ ही यह ऐप इंविटेशन को मैनेज करने में भी मदद करता है. अपने वेडिंग बजट को विभिन्न श्रेणियों में किस तरह से बांटना चाहिए, यह आइडिया भी इस ऐप की सहायता से मिलता है.
इस फ्री ऐप की सहायता से आप शादी के सभी कार्यों को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर गेस्ट स्क्रीन, बजट स्क्रीन, वेंडर स्क्रीन, टास्क स्क्रीन और अन्य महत्वपूर्ण स्क्रीन दिखाई देंगी. यह ऐप गेस्ट लिस्ट, वेंडर और शादी का बजट आदि ज़रूरी कार्यों को मैनेज करने में मदद करता है. उदाहरण के लिए वेंडर स्क्रीन में जाकर आप किसी भी वेंडर को ट्रैक करके वेन्यु (विवाह स्थल) का निरीक्षण और चुनाव कर सकते हैं, साथ ही इसमें विवाह स्थल से जुड़ी जानकारी, रेटिंग, प्रत्येक वेंडर के काम का मेहनताना आदि से जुड़ी सूचनाएं भी दी रहती हैं. इसी तरह से बाकी के स्क्रीन्स में जाकर सारी जानकारियां प्राप्त करके आप अपनी ज़रूरत के अनुसार निर्णय ले सकते हैं.
यह फ्री ऐप इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि शादी की तारीख़ से लेकर शादी के दिन तक की वर-वधू की सारी तैयारियों में उनकी मदद करता है. इसके अलावा शादी से जुड़ी सभी तैयारियां, वेडिंग बजट, गेस्ट लिस्ट, वेंडर आदि को मैनेज करता है. इस ऐप का उद्देश्य शादी की तैयारियों को तनावरहित बनाना है, ताकि वर-वधू और उनके परिवार के सदस्य शादी को एंजॉय कर सकें.
यह ऐप उपरोक्त बताए गए ऐप्स से बिल्कुल अलग है, क्योंकि यह फ्री एंड्रॉयड ऐप उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है, जो शादी की सजावट के लिए अलग तरह के आइडियाज़ चाहते हैं. यहां पर आपको अनेक प्रकार के वेडिंग डेकोरेटिव आइडियाज़ मिल जाएंगे. यदि आप डेकोरेटिव आइडिया तय नहीं कर पा रहे हैं, तो यह ऐप डेकोरेटिव आइडिया चुनने में आपकी मदद भी करता है. इस ऐप के ज़रिए आपको 100 से भी अधिक वेडिंग डेकोरेटिव आइडियाज़ से जुड़े इमेजेस मिल जाएंगे. आप इन इमेजेस को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं और अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
इस फ्री एंड्रॉयड ऐप ‘वेडिंग ऑर्गनाइज़र’ की सहायता से आप शादी जैसे बड़े काम को बहुत ही ऑर्गनाइज़्ड और सिस्टमेटिक तरी़के से कर सकते हैं. इस ऐप में शादी की तारीख़ से लेकर विवाह स्थल का चुनाव, शादी में होनेवाले ख़र्चों और मंथली सेविंग से जुड़ी सारी जानकारी दर्ज़ करनी पड़ती है. इतना ही नहीं, आप इस ऐप के द्वारा शादी के अलग-अलग फंक्शन को अटेंड करनेवाले दोस्तों-रिश्तेदारों (साथ ही कौन-कौन वेज और नॉनवेज हैं) को भी मार्क कर सकते हैं.
इस ऐप की सहायता से आप शादी जैसे बड़े अवसर के लिए की जानेवाली तैयारियों को अच्छी तरह और आसान तरी़के से मैनेज कर सकते हैं. इस ऐप में अनेक उपयोगी और आकर्षक फीचर्स, जैसे- कॉन्टैक्ट्स, इन्विटेशन, उपस्थित लोग, बजट, चेकलिस्ट, वेंडर्स आदि हैं, जिन्हें आसानी से क्रिएट और ऑपरेट कर सकते हैं. इस ऐप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि शादी की प्लानिंग करते समय आपकी एनर्जी और टाइम की बचत हो. गेस्ट लिस्ट से लेकर शादी की सारी तैयारियां, यहां तक कि मेहमानों को आने के लिए धन्यवाद देने तक के फीचर्स इस ऐप में उपलब्ध हैं.
यदि आप सीमित बजट में शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो ‘द बजट वेडिंग’ फ्री एंड्रॉयड ऐप आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है. इस ऐप में अनेक मनी सेविंग आइडियाज़ हैं, जिनकी सहायता से आप शादी में होनेवाले अनावश्यक ख़र्चों को कम करके बचत कर सकते हैं. अगर आप एक सक्सेसफुल वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उपरोक्त बताए गए बेस्ट वेडिंग ऐप्स आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद साबित होंगे. आप अपने स्मार्टफोन पर अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार इन उपयोगी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. इन ऐप्स की सहायता से आप अपनी शादी को ख़ूबसूरत और यादगार बना सकते हैं.
– पूनम शर्मा
काफी समय से सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि टीवी के मोस्ट…
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की मूवी ‘दि केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज़ के इतने…
मैं जानती हूं कि तुममें बुद्ध बनने की पूरी संभावना थी और आज जब तुम…
परिणीति चोपड़ा और 'आप' पार्टी नेता राघव चड्डा की सगाई 13 मई को दिल्ली में…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली सुहाना खान 23 साल की…
टीवी के राम गुरमीत चौधरी और माता सीता के किरदार में नज़र आ चुकी देबीना…