Entertainment

ना उम्र की सीमा हो, पति से उम्र में बड़ी हैं ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ (7 Bollywood celebrities are older than their husband)

किसी ने सच ही कहा है प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती, ये कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है और इसकी जीती-जागती मिसाल है वो सितारें जिन्होंने प्यार की ख़ातिर बेझिझक अपने से कम उम्र के हमसफ़र का हाथ थामना स्वीकार किया.


सोहा अली-कुणाल खेमू
2009 में फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे सोहा और कुणाल अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ख़ामोश रहें. 2013 में वो दोनों चुपचाप घर से निकल गए और लिव इन में रहने लगें. कुणाल ने सोहा को पेरिस में प्रपोज़ किया और जनवरी 2015 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया. सोहा कुणाल से पांच साल बड़ी हैं, मगर इनकी बॉन्डिंग देखकर  यक़ीन हो जाता है कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती.


बिपाशा बासु-करन सिंह ग्रोवर

पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाली इस जोड़ी में भी उम्र का काफ़ी फ़ासला है. बिपाशा करन से 4 साल बड़ी हैं. उम्र में बड़ी होने के कारण ही करन की मां इस रिश्ते के लिए राज़ी नहीं थीं, मगर बाद में मान गईं. वैसे हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामें ख़ुश दिखने वाले बिपाशा और करन की जोड़ी को देखकर भी यही लगता है कि प्यार में उम्र एक नंबर से ज़्यादा और कुछ नहीं होता.


अधुना-फरहान अख़्तर

डायरेक्टर से एक्टर बनें फरहान अख़्तर ने भी अपने से 6 साल बड़ी अधुना अख़्तर से शादी की है. फरहान और अधुना की मुलाक़ात उस व़क्त हुई जब फरहान सुपरहिट फिल्म दिल चाहता है कि स्क्रिप्ट लिख रहे थे. साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली, हालांकि शादी के 16 साल बाद कुछ मनमुटाव के बाद दोनों फिलहाल अलग हो चुके हैं.

मेहर-अर्जुन रामपाल
शादी के सालों बाद भी बॉलीवुड के जेंटलमैन अर्जुन रामपाल का अपनी पत्नी मेहर के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. अर्जुन ने 1998 में सुपरमॉडल मेहर से शादी की. मेहर उनसे 2 साल बड़ी हैं, मगर दोनों का रिश्ता बहुत मज़बूत है. पिछले साल ऋतिक-सुजैन का रिश्ता टूटने के बाद सुजैन का नाम अर्जुन रामपाल के साथ जोड़ा जाने लगा, मगर इन विवादों का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं हुआ.


ऐश्‍वर्या-अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में शुमार जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की जीवनसंगिनी ऐश्‍वर्या भी उनसे क़रीब 2 साल बड़ी हैं. दोनों की प्रेम कहानी फिल्म धूम-2 के सेट पर शुरू हुई. हालांकि दोनों फ़िल्म में एक-दूसरे के ऑपोज़िट नहीं थे, लेकिन वे साथ वक़्त बिताते थे. सूत्रों की माने तो फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान दोनों बेहद क़रीब आ गए और टोरंटो में फिल्म के प्रीमियर के बाद जूनियर बच्चन ने ऐश्‍वर्या को प्रपोज़ किया औैर ऐश ने बिना किसी देरी के हां कर दी और गुरु फिल्म की ये हिट जोड़ी रियल लाइफ की हॉट जोड़ी बन गई.


फराह ख़ान-शिरीष कुंदर

बॉलीवुड सितारों को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर फराह ख़ान का दिल भी जब अपने से 8 साल छोटे शिरीष कुंदर पर आया, तो उन्होंने भी प्यार की ख़ातिर उम्र के इस अंतर को दरकिनार कर दिया. आज तीन ख़ूबसूरत बच्चों की मां फराह शिरीष के साथ ख़ुश हैं और शिरीष को भी अपने से बड़ी उम्र की फराह से कोई शिकायत नहीं है. यानी अगर दिल मिल जाएं तो उम्र का फ़ासला कोई मायने नहीं रखता.


अमृता सिंह-सैफ़ अली ख़ान

1991 में सैफ़ अली ख़ान ने अपने से 12 बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी करके सबको चौंका दिया. उम्र के इस फासले की वजह से ही दोनों की शादी ने ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी. सैफ़ ने अपने माता-पिता की इजाज़त के बिना बस कुछ ख़ास दोस्तों की मौजूदगी में अमृता से मंदिर में शादी कर ली. दोनों के रिश्ते पर कई सवाल भी उठे, लेकिन इन्होंने ज़िंदगी के 12 ख़ूबसूरत साल साथ बिताएं. 2004 में तलाक़ के बाद दोनों की राहें जुदा हो गई. 2012 में सैफ ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली. हाल ही में करीना कपूर एक बेटे की मां बनी हैं.

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli