Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड के ऐसे 7 स्टार्स शादी के बाद जिनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई! जाने कौन हैं वो? (7 Bollywood Stars Whose First Film Flopped After Their Marriage)

रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर और विद्या बालन इंडस्ट्री के ऐसे नाम हैं, जिनका नाम सुपर स्टार ली लिस्ट में आता है. आज बेशक ये स्टार्स सफलता की ऊचाईयों को छू रहे हों, आपको मालूम है कि शादी के बाद इन स्टार्स की पहली फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई गई थी. उन्हऐसे ही कुछ हीरो-हीरोइन के बारे में हम आपको बता रहे हैं-

  1. रितिक रोशन- फिल्म यादें

बॉलीवुड की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म यादें २७ जुलाई  २००१ में रिलीज़ हुई  थी. यह फिल्म वनमैन शो थी, जिसे लिखा, डायरेक्ट, एडिट और प्रोडूस भी सुभाष घई ने किया था. यह फिल्म सुभाष घई की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें ऋतिक रोशन की परफॉरमेंस और फिल्म के गाने दर्शकों को बहुत पसंद आये, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से पिट गई.

2. शाहिद कपूर-  फिल्म शानदार

चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म शानदार कॉमेडी, रोमांटिक और ड्रामा फिल्म है, जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया था और इसके प्रोडूसर अनुराग कश्यप थे. शाहिद कपूर और आलिया भट्ट इस फिल्म में लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ४५ करोड़ का बिज़नेस किया था.

3. अभिषेक बच्चन- फिल्म झूम बराबर झूम

कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ बॉबी देयोल, प्रीति ज़िंटा और लारा दत्ता थीं यह फिल्म १५ जून २००७ को रिलीज़  हुई थी और फिल्म को ६५- ७० % देखने के बबाद ही दर्शकों को यह बात समझ आ गई थी कि यशराज बैनर  के तले बनने वाली फिल्मों  की तुलना में इस फिल्म में कुछ दम नहीं है . अभिषेक बच्चन की शादी के बाद यह पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस नहीं टिक सकी.

4. विद्या बालन- फिल्म घनचक्कर

परिणीता से अपने करियर की शुरुआत करनेवाली विद्या बालन की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर्ड थी, लेकिन शादी के बाद उनकी पहली फिल्म घनचक्कर थी. जो बुरी तरह से फ्लॉप रही. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार ने डायरेक्ट किया. इस मूवी में विद्या बालन के अपोजिट इमरान हाशमी  थे.

5. पुलकित शर्मा- फिल्म डॉली की डोली

इस फिल्म में पुलकित शर्मा और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे. कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को प्रोडूस अरबाज़ खान ने किया था. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले ही यह फिल्म बनी  थी. पुलकित शर्मा सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा के एक्स हस्बैंड हैं. शादी के बाद यह पुलकित शर्मा की पहली फिल्म थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल २५ करोड़ का कलेक्शन किया था.

6. कुणाल खेमू- फिल्म भाग जॉनी

यह थ्रिलर फिल्म २५ सितंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी. कुणाल खेमू, मरदाना करीमी और ज़ोया मोरानी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. दिलचस्प  बात है कि बॉक्स ऑफिस में पीटने के बाद भी इस फिल्म ने पहले ही वीक में १ करोड़  इस फिल्म कमाए  थे. दूसरी बात यह थी  कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म में कुणाल खेमू के काम को  बहुत सराहा गया.

7. विवेक ओबेरॉय- फिल्म रक्तरंजित

कंपनी, रोड़, दम और साथिया जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले विवेक ओबेरॉय की शादी के बाद की पहली फिल्म रक्तरंजित थी. २०१० में रिलीज़ हुई यह फिल्म  पॉलीटिकल क्राइम थ्रिलर थी, विवेक की शादी २९ अक्टूबर  २०१० में हुई थी.

यह भी पढ़ें : फेमस होने से पहले कभी इंजीनियर हुआ करते थे बॉलीवुड के ये 8 स्टार्स (These 8 Bollywood Stars Were Engineers Before They Became Famous)

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli