शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर लॉन्ग ड्रेस अच्छी नहीं लगती… स्किनी जीन्स स़िर्फ लंबी-पतली महिलाओं पर जंचती है… प्लस साइज़ महिलाएं स्कर्ट में और भी मोटी नज़र आती हैं… इन सुनी-सुनाई बातों को फैशन ब्लंडर्स समझने की ग़लती न करें. सही चुनाव करें और फैशनेबल नज़र आएं.
1) मिथकः किसी एक ही आउटफिट में गोल्डन व सिल्वर शेड्स या फिर दोनों के इफेक्ट्स अच्छे नहीं लगते.
सच्चाईः ये बिल्कुल ग़लत है. गोल्डन-सिल्वर का कॉम्बिनेशन फैशन ब्लंडर नहीं, बल्कि फैशन जगत का एक बहुत ही बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. शाइनी सिल्वर और रॉयल गोल्डन के कॉम्बिनेशन वाले आउटफिट्स पहनकर आप बेशक़ अट्रैक्टिव नज़र आ सकती हैं.
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
2) मिथकः शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर स्कर्ट अच्छी नहीं लगती.
सच्चाईः ये पूरा सच नहीं है. शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर भी स्कर्ट ख़ूब फबती है. बशर्ते सही स्कर्ट का चुनाव करना ज़रूरी है.
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
3) मिथकः सीक्वेंस लगे आउटफिट डे पार्टी-फंक्शन में नहीं पहनने चाहिए.
सच्चाईः इसे सही नहीं कहा जा सकता. सीक्वेंस पार्टी-फंक्शन की जान होती है, इसलिए आप इससे परहेज़ नहीं कर सकतीं. हां, डार्क की बजाय लाइट या फिर पेस्टल शेड्स के आउटफिट चुनें. इसी तरह हैवी की बजाय कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक को प्राथमिकता दें. ये डे पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: शादी के लहंगे को ऐसे करें रीयूज़ (Creative Ideas To Reuse Wedding Lehenga)
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
4) मिथकः स्किन फिट जीन्स स़िर्फ स्लिम लड़कियों पर ही जंचती है.
सच्चाईः इसे पूरा सच नहीं कह सकते. हां, ये ज़रूर कह सकते हैं कि स्लिम लड़कियां स्किनी जीन्स में ज़्यादा अच्छी लगती हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि स्किनी जीन्स सिर्फ स्लिम-ट्रिम लड़कियां ही पहन सकती हैं.
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
5) मिथकः शॉर्ट हाइटेड महिलाओं को लॉन्ग वन पीस ड्रेस नहीं पहननी चाहिए.
सच्चाईः ये कतई सच नहीं है. शॉर्ट हाइटेड महिलाओं को लॉन्ग वन पीस ड्रेस ज़रूर ट्राई करना चाहिए. इससे टॉलर लुक मिलता है.
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
6) मिथकः ब्लैक आउटफिट नाइट पार्टी के लिए और व्हाइट डे पार्टी के लिए बेहतरीन है.
सच्चाईः हालांकि अधिकतर महिलाएं नाइट पार्टी में ब्लैक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ब्लैक आउटफिट डे पार्टी में नहीं पहने जा सकते या फिर डे पार्टी में फेब्युलस लुक देने वाले व्हाइट आउटफिट आप नाइट पार्टी में नहीं पहन सकतीं. अपनी सुविधानुसार ब्लैक-व्हाइट या ब्लैक एंड व्हाइट भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 इंडो-वेस्टर्न फैशन आइडियाज़ हर मॉडर्न वुमन को मालूम होने चाहिए (10 Indo-Western Fashion Ideas To Look Stylish)
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
7) मिथकः फ्लैट्स चप्पल या सैंडल इवनिंग ड्रेस के साथ नहीं पहनने चाहिए.
सच्चाईः ऐसा नहीं है. कुछ सैंडल्स, फ्लैट्स और शूज़ ऐसे होते हैं जो आउटफिट को कंप्लीट लुक देते हैं, जैसेः फॉर्मल आउटफिट पर हाई हील्स ज़्यादा अच्छे लगते हैं. इसी तरह कोल्हापुरी, मोजड़ी आदि इंडियन आउटफिट पर ख़ूब फबते हैं.
ट्राई करें ये फैशन टिप्सः
आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…
अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…
बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…
श्वेता तिवारी की गिनती टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. एक्टिंग के अलावा वो…
Want to be fit, in optimum health and bursting with energy this year? Identify the…
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…