मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी. कटआउट ड्रेसेज़ हाल ही के पॉप्युलर हुई हैं और ये इस सीज़न में भी इन होंगी. बात एक्सेसरीज़ की करें वाइड हेड बैंड्स, कलरफुल फ़ुटवेयर और नीयॉन एक्सेसरीज़ ट्रेंड में रहेंगी. बड़े शोल्डर पैड्स कमबैक करेंगे. ओवर साइज़्ड शर्ट्स भी कूल होंगी. मैचिंग प्रिंट सेट्स का ट्रेंड रहेगा इस समर.…
तू हुस्न बेपरदा है, मैं इश्क़ बेपरवाह हूं… तू चांद आसमान का, मैं ज़मीन का एक ज़र्रा हूं… तू मस्त हवा, मैं आवारा बादल… तू शोख़ नदी, मैं बरसता सावन… तू मंज़िल, मैं मुसाफ़िर… तू मुकम्मल जहां, मैं भटकता राही… तू अदाओं की मालिक, मैं तेरे हर अंदाज़ का क़ायल… तू मेरे मर्ज़ की दवा, मैं तेरा घायल… और क्या चाहेगा वो खुदा से, हो जिसे तू हासिल… जी हां, अदाएं ऐसी कि सबको दीवाना बना दें और हुस्न ऐसा कि हर तरफ उउसी के चर्चे हों सबकी ज़ुबान पे… आप भी तोऐसा ही अंदाज़ और हुस्न चाहती होंगी ना? तो देर किस बात की हर मौसम में आप लगें सबसे हसीन और सबके जुदाइसीलिए तो ले आए हैं हम इस सीज़न के ये स्मार्ट और टॉप फ़ैशन ट्रेंड्स, जिनसे आइडिया लेकर आप भी बन सकती हैंफ़ैशन क्वीन और ट्रेंड सेटर! हॉट और हिट ट्रेंड्स… इस सीज़न में क्या इन होगा और क्या पॉप्युलर ये जान लेंगी तो आप होंगी सबसे आगे… बोल्ड फ़्लोरल प्रिंट्स काफ़ी फ़ैशन में रहेंगे इस सीज़न, जिनमें बड़े और प्रॉमिनेंट फ़्लोरल प्रिंट्स ज़्यादा पॉप्युलररहेंगे.मिनी स्कर्ट-सूट का फ़ैशन सबको दीवाना बनाने आ रहा है यानी मिनी स्कर्ट के साथ सूट पेयर करके आप पा सकतीहैं स्टाइलिश और ट्रेन्डी लुक.स्ट्राइप्स हर सीज़न में किसी न किसी रूप में दिख ही जाते हैं और इस बार वो और भी पॉप्युलर होंगे.निट वेयर, ख़ासतौर से निटेड मिडी ड्रेस अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.नेट ख़ासतौर से फ़िशिंग नेट वाले वेयर फ़ैशन में होंगे.लार्ज और ओवर साइज़्ड टी-शर्ट्स और स्वेट शर्ट भी आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होने चाहिए.ग्राफ़िक प्रिंट्स भी इन होंगे.केप इफ़ेक्ट वाली ड्रेसेज़ भी हॉट ट्रेंड होंगी.यलो के सारे शेड्स काफ़ी पॉप्युलर रहनेवाले हैं इस सीज़न, जैसे- गोल्डन यलो, लेमन यलो, हनी या गेंदे के फूलोंवाला यलो…बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन इस सीज़न भी सुपर हॉट होंगे.कोर्सेट काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे, इसीलिए इसकी जमकर शॉपिंग करें.ब्लिंग, शिमर, शाइन- ड्रेसेज़ में ये सब दिखेगा इस साल के ट्रेंड में. मिनी स्कर्ट हमेशा की तरह अपनी जगह बनाए रखेगी. इसी तरह लेगिंग्स भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होंगे, बस उनके पेयरिंग का स्टाइल बदल सकता है.हाई रेज़ वाइड लेग पैंट्स भी काफ़ी पॉप्युलर होंगी और आपको काफ़ी फ़ैशनेबल लुक देंगी.स्ट्रेट और सिम्पल कॉटन सलवार-सूट बेहद पसंद किए जाएंगे. कटआउट ड्रेसेज़ इस सीज़न का हॉट ट्रेंड रहंगी.हुडेड जैकेट और स्वेटशर्ट और भी पॉप्युलर होंगी.एनिमल प्रिंट्स और पोल्का डॉस्ट कम बैक करेंगे, वैसे तो ये दोनों ही प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होते, लेकिन इनकी पॉप्युलैरिटी कम-ज़्यादा होती रहती है, पर ये हर सीज़न में बने रहते हैं.कलर ऑफ़ द सीज़न की बात करें तो वॉयलेट ब्लूइश कलर यानी पेरिविंकल ब्लू, वॉयलेट-रेड अंडरटोंस के साथरहेगा कलर ऑफ़ द सीज़न.क्रोशेट ड्रेसेज़ भी हिट होंगी इस साल.कोर्सेट जम्पसूट्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे. फ़्रिंजेस का फ़ैशन अभी गया नहीं है, ये और पॉप्युलर होनेवाला है. मैक्सी ड्रेसेज़ और निटेड ड्रेसेज़ में भी ये नज़रआएगा. क्रॉप टॉप और स्वेटर्स भी हॉट ट्रेंड रहेंगे. ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स और डॉट्स दोनों टॉप फ़ैशन ट्रेंड होंगे. शॉर्ट्स को भी आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते. प्लीटेड लेदर शॉर्ट्स को आप कैज़ूअल या फ़ॉर्मल दोनों तरह सेपहन सकते हैं. टी-शर्ट के साथ ये कैज़ूअल लुक देगा और ब्लेज़र, सूट या लेयरिंग के साथ देगा स्टाइलिश औरफ़ॉर्मल लुक.ब्राइट और बोल्ड कलरफुल पैंट सूट हिट और हॉट होगा, ज़रूर ट्राई करें.इसके अलावा बॉटम वेयर में कम्फ़र्ट का भी ध्यान रखा जाएगा और लूज़ व फ्लेयर्ड बॉटम्स ज़्यादा पॉप्युलर होंगे.ब्रालेट ड्रेस और टॉप्स ट्राई करें आप आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं लगेंगे.अल्ट्रा क्रॉप टॉप कटआउट वर्क के साथ अपनी जगह पिछले सीज़न के एंड में बना ही चुके थे पर अब वो और भीपॉप्युलर होंगे. ख़ासतौर से निटेड क्रॉप टॉप्स. टर्टल नेक टॉप बड़ा कम बैक करेंगे. ड्रेसेज़ या स्कर्ट्स में से टेल्स और ट्रेल्स की विदाई हो जाएगी इस सीज़न.ओवर कोट स्टाइल के ट्रेंच कोट पॉप्युलर होंगे. डेलीकेट, फ़ेमिनिन स्टाइल के ड्रेसेज़ भी इन होंगे. पफ़ी और फ़्लफ़ी टॉप्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे यानी 90 का ये ट्रेंड इस सीज़न का सुपर ट्रेंड बनेगा.ट्रांस्परेंट और सी थ्रू ड्रेसेज़ काफ़ी नज़र आएंगी इस सीज़न के फ़ैशन ट्रेंड में. इसमें टॉप्स और पैंट्स की भी काफ़ीवेराइटी देखने को मिलेगी आपको. बीडेड एम्बेलिशमेंट्स हॉट और हिट ट्रेंड होगा, क्योंकि ये आपके सिम्पल से टॉप या ड्रेस को दे सकता है बेहदग्लैमरस और स्टाइलिश लुक. नेकलाइन या ब्रालेट व ड्रेस स्ट्रैप पर इसका टच आपको स्टाइलिश और मॉडर्न टचदेगा, इसलिए इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.पॉप कलर की एक्सेसरीज़ को कलेक्ट करना शुरू कर दें, क्योंकि ये इस सीज़न का फेवरेट ट्रेंड होगा. हैट्स, मल्टीकलर के बूट्स, ब्राइट कलर के सनग्लास फ़्रेम्स या हैंड ग्लव भी आपके स्टाइल को कलरफुल ट्विस्ट देंगे.लूज़ पैंट-सूट और ब्राउन-बेज कलर के कम्फ़र्टेबल फ़ॉर्मल पैंट-सूट भी इन होंगे. ऐश और ग्रे कलर की फ़ॉर्मल ड्रेसेज़ भी पसंद की जाएंगी. गीता शर्मा
10 फैशन मिस्टेक्स महिलाएं अक्सर करती हैं और ये गलतियां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. क्या आप भी…
शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर लॉन्ग ड्रेस अच्छी नहीं लगती… स्किनी जीन्स स़िर्फ लंबी-पतली महिलाओं पर जंचती है… प्लस साइज़ महिलाएं…
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह व्हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको ये फैशन टिप्स…
विंटर सीज़न में ज़्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में स़िर्फ जींस, लेगिंग, कार्डिगन व स्वेटर ही नज़र आते हैं. उन्हें लगता…
ज्योमैट्रिक प्रिंट्स आजकल ट्रेंड में हैं और वो काफ़ी कूल भी लगते हैं. आप भी इन्हें अपने वॉर्डरोब में जगह…
फैशन (Fashion) की दुनिया में यूं तो रंग (Colors) बदलते ही रहते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स (Pastel Colors) कभी भी…