Entertainment

7 फूडी टीवी स्टार्स: जानें सर्द मौसम में क्या खाना पसंद करते हैं ये टीवी स्टार्स (7 Foodie TV Stars: Here’s What TV Stars Love To Eat During Chilly Winter Days!)

फूडी लोगों को सर्दियां बहुत लुभाती हैं, क्योंकि सर्द मौसम में गर्म स्नैक्स का मज़ा ही कुछ और होता है. आपके फेवरेट टीवी स्टार्स भी कुछ कम चटोरे नहीं हैं. जी हां, ये टीवी स्टार्स सर्दियों में हो जाते हैं सुपर फूडी. आइए, हम आपको बताते हैं टीवी स्टार्स विंटर में क्या खाना पसंद करते हैं.

रश्मि देसाई (Rashami Desai): सर्दियों में मुझे हॉट कॉफी और हरी चटनी वाला स्पाइसी सैंडविच खाना बहुत पसंद है. दरअसल, मेरे लिए ये कंफर्ट फूड है. सर्दियों में शाम के व़क्त इससे अच्छी विंटर ट्रीट और क्या हो सकती है.

शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra): मुझे विंटर में ग्रिल्ड वड़ा-पाव के साथ कोल्ड कॉफी बहुत पसंद आती है. यकीन मानिए, ये कॉम्बिनेशन बहुत टेस्टी और बेस्ट है.

विवियन डिसेना (Vivian Dsena ): मुझे ठंड में अदरक वाली चाय के साथ टेस्टी पनीर सैंडविच का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है. ये दोनों जब एक साथ मिल जाते हैं, तो विंटर का मज़ा दुगुना हो जाता है.

मुस्कान मिहानी (Muskaan Mihani): सर्दियों में ख़ासकर रात के समय हॉट चॉकलेट से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. ये टेस्टी होने के साथ ही आपको अंदर से वॉर्म फीलिंग देती है.

मोहम्मद नाज़िम (Mohammad Nazim): मुझे सर्दियों में रात के समय लॉन्ग ड्राइव पर जाना बहुत पसंद है. मैं अक्सर बीच पर जाता हूं और रोस्टेड या बॉइल्ड कॉर्न खाता हूं. रात में इससे अच्छा स्नैक और कोई नहीं हो सकता है. ये हेल्दी भी है और टेस्टी भी.

गुंजन उतरेजा (Gunjan Utreja): हॉट चॉकलेट फज मेरा ऑल-टाइम फेवरेट है. ख़ासकर जब उसे मेरी बहन (शेफ कावेरी उतरेजा) ने बनाया हो. चॉकलेट खाने के लिए आपको कोई बहाना नहीं चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि सर्दियों के लिए हॉट चॉकलेट ही बेस्ट है.

शशांक व्यास (Shashank Vyas): सर्दियों में मुझे हॉट कॉफी के साथ भुने हुए बादाम खाना पसंद है. ये कॉम्बिनेशन हेल्दी, एनर्जेटिक और टेस्टी भी है.

– कमला बडोनी 

Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli