Categories: Hair CareBeauty

7 होममेड हेयर ऑयल और हेयर स्प्रे हेल्दी बालों के लिए हैं बहुत जरूरी (7 Homemade Hair Oil And Hair Spray For Long And Strong Hair)

बालों के सही पोषण के लिए जितना जरूरी हेल्दी डायट है, उतना ही जरूरी हेयर ऑयल भी है. बालों को हेल्दी और शाइनी बनाए रखने के लिए ये 8 होममेड हेयर ऑयल और हेयर स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें. इनके नियमित उपयोग से आपके बाल हमेशा हेल्दी और खूबसूरत नज़र आएंगे.

1) हॉट ऑयल
बालों की लंबाई के अनुसार 1/4 या 1/2 कप ऑलिव ऑयल या किसी भी दूसरे ऑयल में संतरे का जूस मिलाएं. इस मिश्रण को गरम कर बालों में लगाएं और 15 मिनट बाद बाल धोएं. इस मिश्रण को आप महीने भर स्टोर कर सकती हैं.

2) बेबी ऑयल
1 अंडे के पीले भाग को तब तक फेंटें जब तक कि उसमें झाग न बनने लगे. अब इसमें 1 टीस्पून बेबी ऑयल डालें और फिर फेंटें. इस मिश्रण में 1 कप पानी मिलाकर स्काल्प पर मसाज करें और बालों में लगाएं. अच्छी तरह धोएं. ये मिक्स हर तरह के बालों की कंडीशनिंग करता है.

3) ऑलिव ऑयल
2 अंडे में 4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों में लगाकर प्लास्टिक रैप या कैप पहनकर 10 मिनट छोड़ दें. फिर अच्छी तरह धोएं. रेशमी, चमकते बालों के लिए ये बेहतरीन रेसिपी है.

4) रोज़मेरी ऑयल
1 कप रोज़मेरी एसेन्शियल ऑयल में 1/8 कप लैवेन्डर एसेन्शियल ऑयल मिलाकर किसी लाइट प्रूफ बॉटल में या फिर किसी डार्क जगह पर स्टोर करें. इस तेल की कुछ बूंदें हाथ में लें और कंघी के दांतों को हाथ में रगड़ें. अब इस कंघी से बाल ब्रश करें.

यह भी पढ़ें: 5 आसान होम रेमेडीज़ रोकती हैं बालों को सफ़ेद होने से (5 Best Home Remedies To Reduce White Hair Naturally)

5) लेमन हेयर स्प्रे
2-4 नींबू को काट लें. इन्हें पानी में डालकर कम आंच पर 1 घंटा उबाल लें. ज़रूरत पड़ने पर और पानी डालें. ठंडा होने पर पानी छान कर किसी पंप स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल करें. फ्रिज में इसे आप 1 सप्ताह स्टोर कर सकती हैं.

6) प्रोटीन हेयर स्प्रे
1/4 कप ड्राई मिल्क पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध) को पर्याप्त पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाएं. अब गरम पानी में टॉवल भिगोकर और अतिरिक्त पानी निचोड़ कर बालों को ढंकें. टॉवल ठंडा हो, तो दूसरा गरम टॉवल लपेटें. 30 मिनट बाद धोएं और शैम्पू करें. दूध बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करता है.

7) इंस्टेंट हेयर स्प्रे
1 कप साफ़ गर्म पानी में 1 टेबलस्पून शक्कर मिलाएं. अब इसमें 1 टेबलस्पून वोदका और 3-5 बूंद कोई एसेन्शियल ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में स्प्रे करें. ये हेयर स्प्रे की तरह काम करता है. हां, स्प्रे सूखने तक बालों को न छूएं. बचा हुआ मिश्रण आप फ्रिज़ में 1 सप्ताह तक स्टोर कर सकती हैं.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024
© Merisaheli