Categories: FILMEntertainment

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन निभाया पुलिस ऑफिसर का दमदार रोल (8 Bollywood Actresses Who Played A Powerful Role Of Police Officer)

बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय के दम पर हमेशा ये साबित किया है कि वो पुरुष अभिनेताओं से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. फिर चाहे रोमांटिक रोल हो, कॉमेडी या फिर एक्शन, बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपना हर रोल बखूबी निभाया है. चलिए, हम आपको बताते हैं पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने वाली बॉलीवुड की उन 10 अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके किरदार को दर्शक आज भी पसंद करते है.

1) रानी मुखर्जी – फिल्म मर्दानी
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2014 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें रानी मुखर्जी ने एक धाकड़ पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नाबालिग लड़कियों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय को इतना पसंद किया गया कि हाल ही में मर्दानी 2 फिल्म आई और इसे भी दर्शकों ने पसंद किया.

2) तब्बू – फिल्म दृश्यम
बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू अपने हर किरदार को बखूबी निभाती हैं. तब्बू ने फिल्म दृश्यम में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसमें वो सच्चाई का पता लगाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं. फिल्म दृश्यम में तब्बू के इस किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.

3) प्रियंका चोपड़ा – फिल्म जय गंगाजल
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म जय गंगाजल में एक ऐसी पुलिस अधिकारी का दमदार रोल किया था, जो न किसी के सामने झुकती है और न ही किसी से डरती है. प्रियंका चोपड़ा का यह किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया था.

यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

4) सुष्मिता सेन – फिल्म समय
वर्ष 2003 में आई फिल्म समय में सुष्मिता सेन ने एक मां और एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया. हालांकि ये फिल्म चली नहीं, इस फिल्म में सुष्मिता सेन के अभिनय की जमकर तारीफ हुई.

5) माधुरी दीक्षित – फिल्म खलनायक
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने निर्देशक सुभाष घई की फिल्म खलनायक में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का रोल काफी रफ-टफ था और माधुरी के इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.

6) रेखा – फिल्म फूल बने अंगारे
एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने के.सी. बोकाड़िया की फिल्म फूल बने अंगारे में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में रेखा अपने इंस्पेक्टर पति की मौत का बदला लेती हैं. फिल्म फूल बने अंगारे में रेखा की दमदार एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी.

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं (Blouse Inspiration From Television Actresses Divyanka Tripathi Dahiya, Rashmi Desai, Mouni Roy, Anita Hassanandani, Shivangi Joshi)

7) हेमा मालिनी – फिल्म अंधा कानून
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने फिल्म अंधा कानून में पुलिस अधिकारी का रोल किया था.

8) डिंपल कपाड़िया – फिल्म ज़ख्मी औरत
अपने लुक्स और अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने फिल्म ज़ख्मी औरत में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. रेप विक्टिम पर आधारित इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया के स्टंट देखकर दर्शक हैरान रह गए थे.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli