Close

ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

शादी के दिन हर लड़की दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत दुल्हन नज़र आना चाहती है... और हमारे देश के हर धर्म के रीति-रिवाज़ों में इतनी विविधता है कि हर दुल्हन ख़ास और ख़ूबसूरत ही नज़र आती है. बॉलीवुड भी भारतीय शादियों की भव्यता से अछूता कहां रह पाया है. कई फिल्मों में अभिनेत्रियों ने दुल्हन बनकर आम महिलाओं को शृंगार के नए ट्रेंड्स सिखाए हैं. यदि आप भी बॉलीवुड अंदाज़ में दुल्हन बनना चाहती हैं, तो ये लुक्स ज़रूर ट्राई करें.

Iconic Bollywood Brides

महाराष्ट्रियन दुल्हन: ट्रेडिशनल लुक

आमतौर पर महाराष्ट्रियन दुल्हन ग्रीन, यलो और गोल्डन कलर की साड़ी पहनती हैं.  सिल्क की बॉर्डर वाली पैठणी साड़ी जिसके पल्लू में मोर, तोता आदि के मोटिफ बने हों महाराष्ट्रियन दुल्हन की ख़ास पहचान है. इस साड़ी को महाराष्ट्रियन महिलाएं ख़ास मौ़के पर पहनती हैं. पहले महाराष्ट्रियन दुल्हन नौवारी साड़ी पहनती थीं, अब बहुत कम महिलाएं नौवारी साड़ी पहनती हैं. ख़ासकर ग्रीन कलर की पैठणी साड़ी महाराष्ट्रियन दुल्हन की ख़ास पहचान है. हां, रिसेप्शन के लिए आजकल दुल्हन डिज़ाइनर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. ज्वेलरी में ख़ास महाराष्ट्रियन नथ, मंगलसूत्र, लक्ष्मीहार, मोहनमाळ, पाटली, चूड़ियां, बाजूबंद, मेखला आदि पारंपरिक गहने महाराष्ट्रियन दुल्हन को ट्रेडिशनल अंदाज़ देते हैं.

महाराष्ट्रियन दुल्हन: बॉलीवुड लुक

महाराष्ट्रियन दुल्हन के लाजवाब अंदाज़ में प्रियंका चोपड़ा नज़र आईं फिल्म कमीने में और असल ज़िंदगी में अभिनेत्री जिनेलिया डिसूज़ा भी महाराष्ट्रियन दुल्हन बनी हैं. दोनों अभिनेत्रियों के इस लुक को लोगों ने ख़ूब पसंद किया.

Priyanka Chopra maharashtian dulhan
Priyanka Chopra maharashtian look

मारवाड़ी दुल्हन: ट्रेडिशनल लुक

लहंगा-चोली मारवाड़ी दुल्हन का पारंपरिक पहनावा है. अब तो ज़्यादातर दुल्हन शादी के दिन लहंगा-चोली पहनना पसंद करती हैं. पारंपरिक भारतीय दुल्हनों की तरह मारवाड़ी दुल्हन का शादी का जोड़ा भी लाल रंग का होता है. कई लोग पिंक, ऑरेंज, ब्राइट यलो कलर पहनना भी पसंद करती हैं. जहां तक गहनों की बात है तो मारवाड़ी दुल्हनों के गहने बहुत ख़ास होते हैं. चोकर, शाही हार, मांगटीका (बोर), बड़ी गोल नथ, बाजूबंद, कंगन... मारवाड़ी दुल्हन तो जैसे गहनों में ही लिपटी होती है.

मारवाड़ी दुल्हन: बॉलीवुड लुक

फिल्म जोधा-अक़बर में जोधा बनी ऐश्‍वर्या राय के गहनों को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया और कई दुल्हनों ने अपनी शादी में ऐसे ही गहने पहने.

यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं (Blouse Inspiration From Television Actresses Divyanka Tripathi Dahiya, Rashmi Desai, Mouni Roy, Anita Hassanandani, Shivangi Joshi)

aishwarya rai bridal look
aishwarya rai bridal look

 

पंजाबी दुल्हन: ट्रेडिशनल लुक

पंजाबी दुल्हन शादी के दिन सुर्ख लाल रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला सलवार-कमीज़ पहनती हैं. इनका शादी का जोड़ा आमतौर पर पटियाला स्टाइल का होता है. पंजाबी दुल्हन शादी के जोड़े की तरह ही गहने भी हैवी पहनती हैं. नथ, मांगटीका, हार, चूड़ा, क्लीड़ा, गोल्डन पंजा... पंजाबी दुल्हन के ये शाही गहने उसके रूप को और उजला बना देते हैं.

पंजाबी दुल्हन: बॉलीवुड लुक

फिल्म तनु वेड्स मनु में कंगना रणावत और थ्री इडियट्स में करीना कपूर ख़ान पंजाबी दुल्हन बनी थीं. आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं.

kangana ranaut punjabi Dulhann bollywood look
Kareen Kapoor punjabi Dulhann bollywood look

 

बंगाली दुल्हन: ट्रेडिशनल लुक

बंगाली महिलाएं हर ख़ास मौ़के पर लाल रंग पहनना पसंद करती हैं, इसलिए शादी के दिन भी दुल्हन गोल्ड ज़री या बूटा वर्क वाली सिल्क की लाल रंग की साड़ीपहनती हैं.बंगाली दुल्हन ख़ास बंगाली अंदाज़ में साड़ी पहनती हैं. इनकी पारंपरिक साड़ी व्हाइट कलर की होती है, जिसका बॉर्डर रेड, मरून या पिंक कलर का होता है. स़फेद मोर मुकुट, तीन लड़ी मांगटीका, कान बाली, नाक की छोटी नथ, हैवी हार, वज़नदार झुमके... ये हैं बंगाली दुल्हन की ख़ासियत.

बंगाली दुल्हन: बॉलीवुड लुक

फिल्म गुंडे में प्रियंका चोपड़ा और फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय का बंगाली ब्राइडल लुक दर्शकों को बहुत पसंद आया. अभिनेत्री यामी गौतम भी फिल्म विकी डोनर में बंगाली दुल्हन बनी थीं और उनका ये लुक भी काफ़ी पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल आउटफिट में बनारसी साड़ी है बेस्ट ऑप्शन (Banarasi Saree Is The Best Option In A Bridal Outfit)

aishwarya rai Bengali Dulhann Bollywood Look
aishwarya rai Bengali Dulhann Bollywood Look

Share this article