अगर आप बोर हो रहे हैं, आपका मूड खराब है और आप मूड को हल्का करने के तरीके तलाश रहे हैं, तो बॉलीवुड की ये 8 फिल्में देखिए. यकीन मानिए, ये 8 बॉलीवुड फिल्में देखकर आप कभी बोर नहीं होंगे.
1) 3 इडियट्स
यह फिल्म बड़े हो मजेदार तरीके से एक बहुत स्ट्रॉन्ग सामाजिक संदेश देती है. फिल्म में रैंचो और उसके दोस्त अपने खिलंदड़ी अंदाज़ में हमारे देश के एजुकेशन सिस्टम की पोल खोलते हैं और एक जरूरी सामाजिक संदेश भी देते हैं. आज के युवाओं की मस्ती और वास्तविक स्थिति दोनों का इस फिल्म में परफेक्ट कोम्बिनेशन है.
2) लगे रहो मुन्नाभाई
एक गैंगस्टर को कैसे मानवीय मूल्यों का आभास होता है और उसकी ज़िंदगी बदल जाती है, ये इस फिल्म में बहुत ही मजेदार तरीके से बताया गया है. आप हंसते-हंसते एक गैंगस्टर को एक नेक इंसान बनते देखते हैं और ये देखकर बहुत अच्छा महसूस करते हैं. बस, यही है इस फिल्म की खासियत. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तरह ही ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया है.
3) दिल चाहता है
ये बॉलीवुड की गेम चेंजर फिल्म है. इस फिल्म से पहले हम ये कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि बॉलीवुड आज के युवाओं की पर्सनल प्रॉब्लम्स को इतनी संवेदनशीलता के साथ भी दिखा सकता है. फिल्म में जितनी मस्ती है, उतनी ही संवेदनशीलता भी है और यही बात इस फिल्म को ख़ास बनाती है. इस फिल्म को देखकर आपको अपने दोस्तों की याद जरूर आएगी.
4) जब वी मेट
एक मुंहफट पंजाबी लड़की जब ट्रेन में एक उदास बिज़नेसमैन से मिलती है, तो क्या होता है. कैसे वो उसकी ज़िंदगी में खुशियां वापस लेकर आ जाती है, जबकि वो खुद अपनी ज़िंदगी से लड़ रही होती है. ‘जब वी मेट’ बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक है और इस फिल्म का ट्रीटमेंट ही इस फिल्म को दूसरी रोमांटिक फिल्मों से अलग बनाता है. ये फिल्म आपको बड़े मजेदार अंदाज़ में प्यार के सही मायने सिखा देगी.
5) जो जीता वही सिकंदर
नए जमाने के स्कूल, स्कूल कॉम्पटीशन, टीनएज लव… इस फिल्म में टीनएजर्स की ज़िंदगी के हर शेड को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. इस फिल्म को देखकर आपको अपना स्कूल, दोस्त, पहला क्रश… बहुत कुछ याद आ जाएगा और फिल्म देखकर आपको आपको बहुत संतुष्टि और ख़ुशी महसूस होगी.
6) क्वीन
क्वीन फिल्म की सबसे बड़ी ख़ासियत है इस फिल्म का मैसेज. इस फिल्म में ये बताया गया है महिलाओं की चाहतें पुरुषों के सहारे की मोहताज नहीं हैं और कंगना रनौत ने अपनी अदाकरी से महिलाओं की भावनाओं को बहुत दमदार तरीके से प्रस्तुत किया है. यदि आपने अभी तक क्वीन फिल्म नहीं देखी है, तो आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए.
7) ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा
एक से बढ़कर एक कलाकार, लोकेशन और बेहतरीन स्टोरीलाइन इस फिल्म की खासियत है. ये फिल्म आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती है, जहां आप बार-बार जाना चाहेंगे. यदि आपने अभी तक ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ फिल्म नहीं देखी है, तो अब देर मत कीजिए और आज ही ये फिल्म देख लीजिए.
8) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
इस फिल्म ने पीढ़ियों को प्यार करना सिखाया. बॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जितनी बार देखो, उतनी बार देखने को जी चाहता है. ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में शाहरुख़ खान और काजोल की जोड़ी, फिल्म का लोकेशन कहानी… सबकुछ इतना खूबसूरत है कि फिल्म को देखकर आप एक मिनट के लिए भी बोर नहीं हो सकते.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…