जेनिफर विंगेट बेहद पॉप्युलर हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी कमाल की है, जेनि को सोशल मीडिया पर भी शायद ही कभी ट्रोल किया गया होगा क्योंकि वो हैं ही इतनी प्यारी. उनकी हर पोस्ट और पिक्चर्स पर लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स आते हैं. हाल ही में जेनि ने ग्रीन गाउन में तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की हसीन लग रही हैं.
फैंस उनकी तस्वीरों पर दिल हार बैठे. लोग कह रहे हैं कि काला टीका लगा लो, कहीं नज़र ना लग जाए! किसी ने उनको क्वीन और मोस्ट डिज़र्विंग एक्ट्रेस कहा तो किसी ने कहा माई डॉल!
लोग जेनि से उनकी ख़ूबसूरती का राज़ भी जानना चाहते हैं. जेनि को शुरुआत से ही लोग पसंद करते आए हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काफ़ी काम किया है और बदे-बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की है. टीवी में उनकी एंट्री शाका लाका बूम बूम से हुई थी, तब वो चाइल्ड आर्टिस्ट थीं, इसके बाद टीवी में उन्होंने लीड रोल कसौटी ज़िंदगी की से शुरू किया था जिसमें वो प्रेरणा (श्वेता तिवारी) की बेटी के रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद वो दिल मिल गए, सरस्वती चंद्र, बेहद और बेपनाह में नज़र आई, सरस्वती चंद्र में वो बेहद प्यारी लगी थीं लेकिन बेहद और बेपनाह ने उनको एक अलग ही लेवल की एक्ट्रेस बना दिया था. लोगों ने उनको वो अंदाज़ बहुत पसंद किया.
बात जेनि की पर्सनल लाइफ़ की करें तो वो भी किसी से छिपी नहीं है. करन सिंह ग्रोवर के साथ पहले वो रेलेशन्शिप में आई और फिर हुई उनकी शादी, लेकिन ये शादी ज़्यादा नहीं टिक पाई क्योंकि करन की लाइफ़ में बिपाशा बासु आ चुकी थीं, जिनके साथ उन्होंने एक फ़िल्म अलोन की थी. लोगों को उस वक़्त करन पर बहुत ग़ुस्सा आया था क्योंकि फैंस जेनि को दुखी नाहीं देखना चाहते थे. यही वजह है कि जेनि की हर तस्वीर पर लोग सिर्फ़ प्यार ही प्यार बरसाते हैं.
जेनि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इस ड्रेस में स्टोरी शेयर की है, वो डिनर करती नज़र आ रही हैं.
Photo Courtesy Instagram
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…