हमारी यही मनोकामना रहती है कि मां लक्ष्मी की कृपा हम पर सदैव बनी रहें. विशेष रूप से दिवाली की पूजा के दौरान हम सब यही प्रार्थना करते है. वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
1. यदि आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, अपनी तिजोरी को घर के उत्तर दिशा में रखें. वास्तु के अनुसार, घर के उत्तर दिशा तिजौरी रखने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. दिवाली के दिन उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापना उत्तर दिशा में करें. पूजा करते समय भगवान कुबेर की पूजा भी ज़रूर करें.
2. धन-दौलत में वृद्धि के लिए उत्तर दिशा मेन होती है. इसलिए नकद रूपए और आभूषण जिस अलमारी में रखें हों वह उत्तर दिशा में हो या फिर कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखें. ऐसा करने पर अलमारी उत्तर दिशा में खुलेगी और नकद रुपयों और आभूषणों में बढ़ोतरी होगी.
3. वास्तु में दिशा का विशेष महत्व होता है. इसलिए नकदी, आभूषण आदि को आग्नेय दिशा में रखने की ग़लती न करें. आग्नेय दिशा में धन-दौलत रखने से धन में कमी आती है, आमदनी में कमी आती है, कई बार तो कर्ज लेने की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.
4. त्योहारों पर काले रंग का इस्तेमाल न करें. विशेष रूप से काले रंग के कपड़े न पहने. ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है. ध्यान रखें दिवाली के दिन पूजा के दौरान काले रंग का प्रयोग न करें.
5. दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाज़े पर रंगोली ज़रूर बनाएं.
6. मुख्य द्वार के उत्तर दिशा में लाल रंग से स्वास्तिक ज़रूर बनाएं.
7. दिवाली के अवसर पर पूरे घर की साफ़-सफ़ाई ज़रूर करें. विशेष रूप से दिवाली के दिन पूजा में उपयोग की जानेवाली चीज़ों की सफ़ाई ज़रूर करें.
8. नमक मिले पानी का छिड़काव करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
– देवांश शर्मा
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…