Categories: FILMEntertainment

कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे ये 9 बॉलीवुड स्टार्स, काफी स्ट्रगल के बाद मिली सक्सेस (9 successful Bollywood celebrities who were once background dancers)

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके लिए फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. वे आज जहां हैं, वहाँ तक पहुंचने के लिए इन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. बल्कि इनमें से कइयों ने तो अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के फिल्मी सफर के बारे में.

शाहिद कपूर


शाहिद कपूर बहुत अच्छे डांसर हैं ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत भी बतौर डांस से ही की थी. बतौर चाइल्ड एक्टर शाहिद कपूर ने कई विज्ञापनों में काम किया था, तो यंग शाहिद ने करियर की शुरुआत डांस कोरियोग्राफर शामक डावर के डांस ग्रुप में शामिल होकर की थी. वे कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नज़र आ चुके हैं. वे ‘ताल’ फिल्म के ‘कहीं आग लगे लग जाए’ ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करते दिखे थे और ‘दिल तो पागल है’ के ‘मुझको हुई ना खबर’ में भी शाहिद बैकग्राउंड डांसर थे.

मौनी रॉय

अपनी ग्लैमरेस अदाओं से लोगों का दिल जीत लेने वाली मौनी रॉय अपने करियर में लंबा सफर तय कर चुकी हैं. मौनी रॉय ने अपना करियर छोटे पर्दे से शुरू किया था और अब वो बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी में आने से पहले मौनी भी बैकग्राउंड डांसर थीं. मौनी ने फिल्म ‘रन’ के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर की काम किया था. वैसे बता दें कि मौनी ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के सबसे यंग और पॉपुलर एक्टर के तौर पर जाने जाते थे. 8 साल के अपने करियर के सफर में सुशांत ने काफी स्ट्रगल किया था और तब जाकर उन्हें सक्सेस मिली थी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर सुशांत ने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. सुशांत ने ‘धूम 2’ में रितिक के साथ डांस किया था. इसके अलावा वह ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करते नज़र आ चुके थे. इसके अलावा भी सुशांत बतौर बैकग्राउंड डांसर कई स्टार्स के साथ डांस कर चुके थे.

अरशद वारसी

सर्किट यानी अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई फैन है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अरशद ने अपने करियर की शुरूआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. फिल्म ‘आग से खेलेंगे’ में जीतेन्द्र और किमी काटकर के गाने ‘हेल्प मी’ में वे बैकग्राउंड में डांस करते करते नज़र आए थे.

दिया मिर्ज़ा

मॉडल, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, सोशल वर्कर और अपनी मुस्कान से लोगों का दिल जीत लेने वालीं दीया मिर्जा ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दिया ने मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीतने के बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि करियर की शुरुआती दौर में दिया ने साउथ फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था.

काजल अग्रवाल

साउथ फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस और बॉलीवुड में ‘सिंघम’ से डेब्यू करने वाली काजल अग्रवाल ने भी ऐश्वर्या के साथ बैकग्राउंड में डांस किया है. फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ के सॉन्ग ‘उलझने…’ में काजल अग्रवाल ऐश्वर्या के पीछे डांस करती दिखी थीं.

रेमो डिसूजा


बॉलीवुड में माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर रेमो डिसूजा को भी करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है. यहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था. कोरियोग्राफी से पहले वो भी बैकग्राउंड डांसर थे. अक्षय की ‘अफलातून’ और शाहरुख की ‘परदेस’ जैसी फिल्मों में रेमो ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है.

अनुराग बासु


प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अनुराग बासु ने मर्डर, गैंगस्टर, लाइफ इन मेट्रो,  ‘बर्फी’, ‘जग्गा जासूस’, ‘रमन राघव’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में और टीवी शोज़ डायरेक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि करियर के शुरुआत में अनुराग ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. अनुराग का कहना था कि जूनियर आर्टिस्ट से ज्यादा बैक्रग्राउंड डांसर को पैसा दिया जाता था, इसलिए उन्होंने डांसर बनना मंज़ूर किया.

डेज़ी शाह

फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस डेज़ी शाह डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. बाद में सलमान खान ने उन्हें बॉलीवुड में मौका दिया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेज़ी ने सलमान के कई गानों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli