सिल्वर स्क्रीन की इन हसीनाओं ने फ़ैशन को एक अलग ही लेवल दिया है और रियल लाइफ़ में भी बोल्ड लुक se परहेज़ नहीं किया तभी तो उन्होंने ब्रा को इतना फ़ैशनेबल बना दिया कि उसे साड़ी ही नहीं कई तरह के आउटफ़िट के साथ पेयर किया बड़े ही ग्लैमरस अंदाज़ में.
करीना कपूर जो भी पहनती हैं वो फ़ैशन बन जाता है. साड़ी के साथ उनका ये ब्रालेट ब्लाउज़ ग्लैमरस लुक दे रहा है.
जब छोटी बहन है इतनी स्टाइलिश तो बड़ी पीछे कैसे रहती. करिश्मा की ये ब्लैक साड़ी और उसपर क़हर ढाता उनका ये ब्रालेट…
तारा सुतारिया काफ़ी फ़ैशनेबल हैं और उन्होंने साड़ी के साथ ही नहीं, बल्कि लहंगा और स्कर्ट के साथ भी ब्रालेट पेयर किया है.
अनन्या पांडे बला की हसीन हैं और उतनी ही फैशनेबल भी. उन्होंने पैंटसूट के साथ ब्रालेट को काफ़ी स्टाइलिश अंदाज़ में पेयर किया है.
दीपिका पादुकोण ने भी पैंटसूट को इसी अंदाज़ में पहना है.
जैकलीन भी एक्सपेरिमेंट के मामले में किसी से कम नहीं है और एक-दो बार नहीं कई बार उन्होंने ब्रा को फैशनेबल बनाया.
भूमि पेड़नेकर ने भी यह कारनामा कर दिखाया, हालाँकि वो अपने फ़ैशन सेंस के लिए नहीं जानी जाती लेकिन फ़ैशनेबल दिखने की कोशिश करने में क्या बुराई है.
जाह्नवी कपूर भी किसी से कम नहीं, सितारों वाली साड़ी पर बड़ी खूबसूरती से उन्होंने ब्रालेट पेयर किया.
कटरीना कैफ़ ने काफ़ी शालीनता से ब्रालेट को कैरी किया है और वो लग रही हैं सुपर स्टाइलिश.
कियारा आडवाणी चेहरे से भले ही मासूम हों लेकिन वो हैं बड़ी ग्लैमरस, लहंगे के साथ कई बार उन्हें ब्रालेट में देखा गया है और कई बार कैज़ुअली भी वो इस तरह नज़र आती हैं.
एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…
बॉलीवुड के फेवरेट विलन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कल से ही लगातार न्यूज़ में बने…
छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…
पॉप्युलर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी कोई…
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब एक्टर ने…