Entertainment

आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा करोड़ों का अपार्टमेंट, मुंबई से लेकर यूपी में एक्टर के पहले से ही हैं कई घर (Aamir Khan Buys A Luxury Apartment Worth Rs 9.75 Crore In Upscale Area In Mumbai, Actor Already Owns Several Property In Mumbai)

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर ही रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते रहते हैं. हाल ही ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट्स में इन्वेस्ट किया था और अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी इस लिस्ट में ऐड हो गया है. आमिर ने भी अब मुंबई के एक पॉश इलाके में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया (Aamir Khan Buys A Luxury Apartment) है और ये कोई छोटी मोटी इन्वेस्टमेंट नहीं है, बल्कि करोड़ों की है.

आमिर खान ने ये प्रॉपर्टी मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में (Aamir Khan Buys Apartment In Mumbai) खरीदी है. उन्होंने पाली हिल की एक बिल्डिंग में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 9.75 करोड़ है. इस प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद से ही आमिर लगातार चर्चा में बने हुए हैं.  

आमिर खान रियल स्टेट में इनवेस्ट करते रहते हैं और अब ये नई प्रॉपर्टी खरीदकर उन्होंने इसमें और इजाफा कर लिया है. स्क्वायर याड्स वेबसाइट में आमिर खान के नाम का प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स दर्ज है जिसमें बताया गया है कि एक्टर ने 9.75 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट रजिस्टर्ड कराया है.  उनका नया अपार्टमेंट 1027 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. 25 जून को आमिर ने इस प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड कराया है जिसके लिए स्टैंप ड्यूटी 58.5 लाख दी गई है और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन कराया है. आमिर कान की नई प्रॉपर्टी पाली हिल एरिया के बेला विस्ता अपार्टमेंट में है. 

बता दें कि आमिर खान अक्सर ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते रहते हैं और उनके पास इसके अलावा भी कई घर हैं. आमिर ने कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज में तो काफी पैसा इनवेस्ट किया ही है. बांद्रा में उनका 5,000 स्क्वायर फीट का आलीशान सी-फेसिंग बंगला है. इसके अलावा साल 2013 में आमिर ने पंचगनी में 7 करोड़ एक बंगला भी लिया था. यूपी के हरदोई जिले के शहाबाद में भी उनके 22 घर हैं. और अब उनकी प्रॉपर्टी की लिस्ट में एक बढ़ोत्तरी और हो गई है. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आमिर खान अपकमिंग फिल्म में ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Per) में नजर आएंगे. इस मूवी में उनकी को-स्टार जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) होंगी. फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बर्लिन इंटरनॅशनल फेस्टिव्हलमध्ये प्रिमियर झालेला ‘घात’ हा मराठी चित्रपट आता प्रदर्शनाच्या मार्गावर (Marathi Movie “Ghaat” is Slated For Release: It Was Premiered In Berlin International Film Festival)

अत्यंत प्रतिष्ठेच्या अशा बर्लिन फिल्म फेस्टिव्हलमध्ये ज्याचा वर्ल्ड प्रीमियर दिमाखात पार पडला तो, छत्रपाल निनावे…

September 16, 2024

एअरपोर्टवर आजीला पाहताच खुश झाली राहा, आईच्या कडेवर बसून टाळ्या वाजूवन दिलं स्मित हास्य (Seeing Grandmother Neetu Kapoor at Airport, Little Raha Started Clapping with Joy)

रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांची छोटी मुलगी राहा कपूर ही त्या प्रसिद्ध स्टार किड्सपैकी…

September 16, 2024

पहचानें एकतरफ़ा प्यार के सिग्नल्स (Recognize The Signals Of One-Sided Love)

ज़िंदगी में हर कोई कभी-न-कभी इस दौर से गुज़रता है, जब ’कोई’ हमें बहुत अच्छा…

September 16, 2024

कॅन्सर ट्रिटमेंटच्या दरम्यान हिना खानने केलं ब्रायडल लूकमध्ये रॅम्प वॉक, चाहते करतायत कौतुक (Hina Khan Stuns In A Bridal Look As She Walks The Ramp Amid Breast Cancer Treatment)

टीव्ही अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कॅन्सरवर उपचार घेत आहे. एवढ्या वेदना आणि त्रासातून…

September 16, 2024
© Merisaheli