आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Daughter) इरा खान (Ira Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की दूसरी संतान इरा ने हाल ही में अपना बोल्ड फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. इस फोटो में इरा बेहद बोल्ड लग रही हैं. पिक में उनका बेली बटन नज़र आ रहा है और इरा का अंदाज भी बेहद सेक्सी लग रहा है. इस शूट में इरा ने रेड कलर की ब्रालेट और सेक्सी शॉर्ट्स पहन रखी है. इरा ने यह पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है कि आप कौन हैं. अब हमें यह नहीं पता कि इरा ने यह फोटोशूट क्यों कराया है और क्या वे अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर आज़माना चाहती हैं या नहीं, पर कुल मिलाकर इरा ने लुक के साथ अच्छा बदलाव किया है. आप भी देखिए इरा का सेक्सी अंदाज.
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले इरा ने इस बात की पुष्टि की थी कि वे म्यूज़िशियन मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं.
एक इंटरव्यू में आमिर खान से जब यह पूछा गया कि क्या उनके बच्चे फिल्मों में करियर बनाएंगे तो इसका उत्तर देते हुए आमिर ने कहा कि जब जुनैद ने मुझसे कहा था कि वो एक्टर बनने के लिए ट्रेनिंग लेना चाहता हूं तो मैंने उससे कहा था कि तुम अपने दिल की सुनो, लेकिन जब तुम एक्टर बनने की ओर पहला कदम उठाओगे और मुझे लगेगा कि तुम्हारी तैयारी अच्छी नहीं है तो मैं तुम्हारे मुंह पर साफ-साफ बोल दूंगा. तुम तुम्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ भी ग़लत नहीं करूंगा, क्योंकि यह फिल्म और दर्शकों के साथ नाइंसाफी होगी. अगर तुम अच्छे होगे तो तुम्हें मौके मिलेंगे, मैं भी दूंगा और दूसरे भी देंगे. आमिर से जब इरा के बारे में पूछा गया तो आमिर खान ने कहा कि मुझे यह अच्छे से नहीं पता कि उसके दिमाग़ में क्या चल रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि वो फिल्ममेकिंग करना चाहती है.”
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…