Categories: FILMTVEntertainment

एक्टर अभिनव शुक्ला की मॉडलिंग के दिनों की फोटो हुई वायरल, फैन्स ने बॉलीवुड के इस एक्टर से की तुलना (Abhinav Shukla’s Photo From Modelling Days Goes Viral, Fans Compare Him With This Bollywood Actor)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी के फेमस एक्टर और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टंट अभिनव शुक्ला का नाम हैंडसम पर्सनैलिटीज़ में शुमार है. अभिनव इन दिनों केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी के लिए शूट कर रहे हैं और वहां से वो लगातार अपनी फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. अभिनव ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अब सोशल मीडिया पर अभिनव शुक्ला की मॉडलिंग के दिनों की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स ने उनकी तुलना बॉलीवुड के एक जानेमाने एक्टर से की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मॉडलिंग के दिनों की अभिनव शुक्ला की यह तस्वीर तेज़ी से फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. अभिनव की जो पुरानी फोटो वायरल हो रही है, उसमें एक्टर पिंक कलर की टाई के साथ ब्लैक कलर के सूट में नज़र आ रहे हैं और उनके बाल कुछ लंबे दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अभिनव की इस फोटो को देखकर फैन्स कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘यंग जॉन अब्राहम.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वे अब भी जॉन अब्राहम की तरह दिखते हैं.

अभिनव शुक्ला के मॉडलिंग के दिनों की इस थ्रोबैक फोटो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और उनके लुक की तुलना बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. फिलहाल अभिनव साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले एडवेंचर से भरपूर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग कर रहे हैं. शो में अभिनव की श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी, विशाल आदित्य सिंह और कई दूसरे कंटेस्टंट्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. अभिनव को पहाड़ों पर सोलो ट्रिप और चैलेंजिंग परिस्थितियों में जाने के लिए जाना जाता है.

इससे पहले अभिनव शुक्ला को सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर में पत्नी रुबीना दिलैक के साथ देखा जा चुका है. हालांकि शो के शुरुआत में अभिनव का गेम फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने गेम और रवैये से सबका दिल जीत लिया. शो में अभिनव और राखी सावंत की हरकतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन शो के आखिर तक दोनों के बीच काफी कड़वाहट और झगड़े देखने को मिले थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बिग बॉस 14’ के खत्म होने के बाद अभिनव शुक्ल को अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया, फिर दोनों ने म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानेया’ में एक साथ काम किया. इस म्यूज़िक वीडियो में रुबीना और अभिनव की रोमांटिक केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. अभिनव शुक्ला कई टीवी शोज़, फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुके हैं. खासकर ‘बिग बॉस 14’ के बाद से अभिनव के चाहने वालों की फेहरिस्त में काफी इज़ाफा हुआ है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli