Entertainment

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने फ्लॉन्ट की अपनी शादी की अंगूठी (Abhishek Bachchan Broke Silence On Divorce With Aishwarya Rai Bachchan, Actor Flaunt Wedding Ring )

पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक की अटकलें (Divorce Rumours) लगाई जा रही हैं. आखिरकार ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ दी है. चलिए बताते हैं आखिर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा.

इंडस्ट्री के जूनियर बी (Junior Bi)यानी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय के बीच तलाक की खबरें पिछले कई महीनों से इंटरनेट की हेडलाइंस (Internet Headlines) बनी हुई है. लेकिन इन अटकलों को उस वक्त और भी हवा मिल गई जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya ) के साथ परिवार से अलग अकेले पहुंची.

दूसरी तरफ पूरा परिवार एक साथ मिलकर अंबानी परिवार की शादी में पहुंचा. सबने मिडिया के सामने एक साथ खूब पोज दिए.

इतना ही नहीं इसके अलावा जब जूनियर बी ने एक जर्नलिस्ट द्वारा तलाक के बारे में लिखी पोस्ट को लाइक किया तो सोशल मीडिया पर बवाल ही मैच गया. एक डीपफेक वीडियो में भी अभिषेक बच्चन तलाक को कंफर्म करते नजर आए. ये वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ.

इसी बीच अभिषेक बच्चन पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलों का मजा लेने के लिए अकेले पेरिस गए, तो बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर तो हाहाकार ही मैच गया की अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का पक्का तलाक हो गया.

फाइनली अब अभिषेक बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और मीडिया के सामने कहा कि वे अब भी शादीशुदा हैं. एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करते की.

और कहा- अभी भी मैं मैरिड हूं. मुझे तलाक के बारे कुछ नही कहना है. दुख की बात है कि ये सारी चीजें सीमा से बाहर है. मुझे पता है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. कुछ लोगों को कुछ स्टोरीज बनानी होती है. कोई बात नहीं. हम सेलिब्रिटीज हैं, इस बात को हम इसे समझ सकते हैं.

बता दें कि अभिषेक बच्चन हाल में पेरिस ओलंपिक 2024 के मैच देखने के लिए पेरिस गए थे. वहां पर उन्होंने ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सपोर्ट किया. नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद अभिषेक ने उन्हें बधाई दी. अभिषेक और नीरज का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli