Categories: FILMEntertainment

नेपोटिज़्म पर अभिषेक बच्चन: पापा ने मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई, अगर दर्शकों को पहली फिल्म में आपमें दम नहीं दिखता, तो आपको अगला जॉब तक नहीं मिलता! (Abhishek Bachchan On Nepotism: Papa Never Made Film For Me, I Produced Paa For Him)

सुशांत केस के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा छाया हुआ है और अब लोगों को लगने लगा है कि यहां सिर्फ़ स्टार किड्स को ही आसानी से काम मिलता है और जिसमें टैलेंट है वो पीछे छूट जाते हैं.

इस मुद्दे पर अब अभिषेक बच्चन ने अपनी बात रखी है और उन्होंने कहा कि मैं भी स्टार किड हूं और मेरी तुलना भी अक्सर पापा से की जाती है लेकिन मैं एक बात साफ़ कर देना चाहता हूं कि मेरे पापा ने ना तो मेरे लिए कभी कोई फिल्म बनाई और ना ही किसी को फ़ोन करके मेरी सिफ़ारिश की.

यह इंडस्ट्री एक बिज़नेस ही तो है, अगर आपकी पहली फिल्म में लोग आपको पसंद नहीं करते तो आपको अगला काम तक नहीं मिलता. लोग आप पर पैसे लगाने का जोखिम नहीं उठाते. यही सच है. मुझे पता है कि कितनी ही फ़िल्मों में मुझे रिप्लेस कर दिया गया और कितनी फ़िल्में बजट कम होने के कारण बीच में ही बंद कर दी गईं क्योंकि मुझ पर पैसे लगाने से उन्हें कोई फायदा नज़र नहीं आ रहा था.

मेरे पापा ने मेरे लिए कोई फिल्म नहीं बनाई बल्कि मैंने उनके लिए पा फ़िल्म प्रोड्यूस की. लेकिन लोगों को लगता है कि यह अमिताभ बच्चन का बेटा है तो इसके लिए राह आसान होगी.

अभिषेक ने यहां शाहरुख़ खान की एक सलाह का भी ज़िक्र किया कि उन्होंने कहा था कि जो रोल आप अभी कर रहे हो वो आपका फेवरेट रोल होना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो आप वो रोल कर ही क्यों रहे हो?

फ़िलहाल अभिषेक बच्चन फ़िल्म लूडो में एक नेगेटिव शेड में नज़र आने वाले हैं और उन्होंने कुछ फ़िल्मों में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं लेकिन इतने बड़े स्टार का बेटा होने की क़ीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी क्योंकि हर बार अमिताभ से उनकी तुलना होती थी.

यह। ही पढ़ें: अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने किया पूनम पांडे को गिरफ़्तार (Goa Police Arrests Poonam Pandey For Shooting An Obscene Video)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli