Entertainment

बर्थडे पार्टी में अपने डिंपल और स्टाइल से अबराम खान ने खींचा सबका ध्यान, दोस्तों संग शाहरुख खान के छोटे लाड़ले का वीडियो हुआ वायरल (Abram Khan Caught Everyone’s Attention With His Dimples and Style at Birthday Party, Video of Shahrukh Khan’s Little Darling With Friends Goes Viral)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इंडस्ट्री में अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं और सालों से लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं. किंग खान (King Khan) के तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम खान (Abram Khan) अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में अबराम ने बर्थडे पार्टी में अपने डिंपल और स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दोस्तों के साथ चिल करते शाहरुख के छोटे लाड़ले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शाहरुख खान के छोटे लाड़ले अबराम खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, सोहेल खान के बेटे योहान के बर्थडे में अबराम खान के अलावा कई स्टार किड्स पहुंचे थे. इस मौके पर अबराम के दोस्त रयान भी नजर आए जो अमृता अरोड़ा के बेटे हैं. यह भी पढ़ें: Pics: डिनर पार्टी में गौरी खान ने बेटे अबराम के साथ दिए जमकर पोज, चंकी पांडे, भावना पांडेय सहित अन्य सेलेब्स भी हुए शामिल, देखें तस्वीरें (Gauri Khan Posing With Son AbRam At Her Dinner Party)

दोस्तों के साथ अबराम ने कैमरे को देखकर जो रिएक्शन दिया है, वो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में अबराम अपने डिंपल और यूनिक स्टाइल से पूरी महफिल लूटते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कार में दोस्तों के साथ बैठने के बाद वो कैमरे पर पपाराजी को रिएक्शन भी दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोहेल खान के लाड़ले योहान बिल्कुल शांत दिखाई दे रहे हैं.

योहान के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अबराम और उनके दोस्त चिल करते दिख रहे हैं. एक वीडियो में सोहेल खान बच्चों को कार तक छोड़ने के लिए आते हैं और वहां मौजूद पपाराजी से बच्चों को कार तक जाने के लिए रास्ता देने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.

एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम अपने दोस्त रयान और योहान के साथ कार में बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान वो रयान से बात करते हैं और बीच-बीच में वो कैमरे की तरफ भी देखते हैं. दोस्त से बात करते समय अबराम के डिंपल बिल्कुल उनके पापा शाहरुख की तरह दिखाई दे रहे हैं. बातचीत के दौरान दोनों कैमरे को देखकर पपाराजी को हाथ हिलाकर बाय कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इन वीडियोज में अबराम को देख लोग उनके डिंपल, स्टाइल और उनकी क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियोज को देखने के बाद कई लोगों ने अबराम को बहुत क्यूट और वेल बिहेव करने वाला लड़का बताया है. वहीं कई लोगों का कहना है कि इन बच्चों को सीट बेल्ट लगाने की आदत होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: बेटी सुहाना और बेटे अबराम के साथ KKR का मैच देखने के लिए कोलकाता पहुंचे शाहरूख खान, एक्टर की इतनी कड़ी सिक्युरिटी देखकर फैंस हुए शॉक्ड (Shah Rukh Khan Arrives In Kolkata With Suhana And AbRam For KKR Match, Fans Shocked At His Airport Security)

बात करें अबराम की तो हाल ही में शाहरुख खान के छोटे लाड़ले ने अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनका जन्म 27 मई 2013 को सरोगेसी की मदद से हुआ था. अबराम न सिर्फ अपने माता-पिता के लाड़ले हैं, बल्कि वो अपने बड़े भाई आर्यन और बड़ी बहन सुहाना खान के भी चहेते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल के दौरान अबराम के कई वीडियोज सामने आए थे, जिनमें वो अपने पापा के साथ मैच को एन्जॉय करते दिखे थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025
© Merisaheli