Entertainment

किन रीति-रिवाजों से होगी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी, एक्टर के पिता नागार्जुन ने शेयर की सारी डिटेल्स (According to Which Customs Will Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने इस साल अगस्त महीने में सगाई की थी, तभी से वो अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल की शादी के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं, क्योंकि कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता की शादी का कार्ड सामने आया था, जिसके बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि कपल किन रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहा है. ऐसे में अब शादी से जुड़े तमाम सवालों का जवाब देते हुए एक्टर के पिता नागार्जुन (Nagarjun) ने वेडिंग डिटेल्स शेयर की हैं.

साउथ के सुपरस्टार रहे नागार्जुन की मानें तो नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी सिंपल तेलुगु वेडिंग होगी. इस शादी की सबसे खास बात तो यह है कि कपल ने शादी के बंधन में बंधने के लिए कोई शानदार लोकेशन नहीं चुना है और न ही उनकी शादी में हजारों की तादात में मेहमान शामिल होने वाले हैं. यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की डेट आई सामने, लीक हुए वेडिंग कार्ड में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Date Revealed, Amazing Glimpse of Indian Culture Seen in Leaked Wedding Card)

नागार्जुन ने बताया कि नागा चैतन्य और शोभिता की शादी उनके परिवार के ही स्टूडियो गार्डन में होगी, जिसके साक्षी दोनों की फैमिली वाले और करीबी दोस्त ही बनेंगें. इस शादी में सिर्फ 300 से 400 मेहमान शामिल होंगे. कपल बहुत ही सिंपल तरीके से शादी के बंधन में बंधकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान नागार्जुन ने कहा कि उनके बेटे नागा चैतन्य धूमधाम से शादी करने के बजाय सादगी से शादी करना चाहते हैं. वो और शोभिता अपनी शादी में परिवार वालों और करीबी दोस्तों को ही इनवाइट करना चाहते हैं. एक्टर के पिता ने कहा कि कपल शादी के मैनेजमेंट से जुड़ी चीजों को अपने तरीके से करना चाहता था.

आगे उन्होंने बताया कि शोभिता के पैरेंट्स शादी में सभी रीति-रिवाजों को शामिल करने को लेकर काफी क्लियर थे और मैं भी पूरी तरह से उनसे सहमत था. नागार्जुन ने कहा कि ‘मुझे मंत्रोच्चार और इवेंट बहुत अच्छे लगते हैं, वे मन में शांति की भावना लाते हैं. बेशक, यह एक प्यारी शादी होगा, बिल्कुल इस कपल की तरह, सिंपल और वार्म. यह शादी सिंपल तेलुगु रीति-रिवाजों के हिसाब से होगी.’ यह भी पढ़ें: शोभिता धुलिपाला के साथ फोटो शेयर कर निशाने पर आए नागा चैतन्य, लोगों ने कहा ‘सबसे बेकार कपल’ तो परेशान होकर उठाया यह कदम (Naga Chaitanya Shares Photo with Sobhita Dhulipala, People Called ‘The Most Useless Couple’, Then He Got Upset And Took This Step)

गौरतलब है कि हाल ही में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हुआ था, जिसमें परंपरा और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली थी. इसके साथ ही उसमें शादी की डेट 4 दिसंबर दी गई थी, जिसके अनुसार कपल 4 दिसंबर को शादी करने जा रहा है, लेकिन वेडिंग डेट को लेकर कपल ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli