दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने फैन्स से की दुआ की अपील. अब ऐसी है दिलीप कुमार की तबीयत…
सांस लेने में तकलीफ के चलते दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री शायरा बानो ने कहा, ‘‘आज सुबह उनकी (दिलीप कुमार) तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते वो हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी जांच चल रही है.”
दिलीप कुमार के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल पर भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा है,‘‘दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए खार स्थित गैर कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में हेल्थ केयर वर्कर्स का एक दल उनका इलाज कर रहा है. कृपया साहब के लिए दुआएं कीजिए और सुरक्षित रहिए.’’
दिलीप साहब के फैन्स तहे दिल से कर रहे हैं उनकी सलामती की दुआ:
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…
राजीव सेन से तलाक लेने के बाद सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा (Sushmita…
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…