Categories: FILMEntertainment

अभिनेता दिलीप कुमार सांस लेने में शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती, सायरा बानो ने फैन्स से कहा, दुआ कीजिए (Actor Dilip Kumar Admitted To Hinduja Hospital After Breathing Problem)

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने फैन्स से की दुआ की अपील. अब ऐसी है दिलीप कुमार की तबीयत…

सांस लेने में तकलीफ के चलते दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी अभिनेत्री शायरा बानो ने कहा, ‘‘आज सुबह उनकी (दिलीप कुमार) तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते वो हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनकी जांच चल रही है.”

दिलीप कुमार के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल पर भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा है,‘‘दिलीप साहब को नियमित जांच के लिए खार स्थित गैर कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की थी. डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में हेल्थ केयर वर्कर्स का एक दल उनका इलाज कर रहा है. कृपया साहब के लिए दुआएं कीजिए और सुरक्षित रहिए.’’

दिलीप साहब के फैन्स तहे दिल से कर रहे हैं उनकी सलामती की दुआ:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025
© Merisaheli