Categories: TVEntertainment

एक्टर नमन शॉ और नेहा मिश्रा के घर गुंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म! (Actor Naman Shaw And His Wife Nehaa Mishra Blessed With A Baby Boy)

टीवी के मोस्ट पॉप्युलर एक्टर नमन शॉ 2017 में नेहा मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधे  थे और 2020 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाइफ नेहा मिश्रा की प्रेग्नेंसी की गुड न्यू फैंस  के साथ शेयर की. और अब फाइनली नौ महीने के लंबे इंतज़ार के बाद  नमन और नेहा ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया.

पॉप्युलर टीवी शो ‘टशन ए इश्क’, ‘खुशियों की गुल्लक आशी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, और ‘कसम से’ जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके नमन शॉ और उनकी पत्नी नेहा मिश्रा बीते बुधवार एक प्यारे से बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं. नमन की पत्नी नेहा ने  बुधवार को बेटे को जन्म दिया.

सूत्रों के अनुसार उनकी वाइफ नेहा को 12 घंटे से लेबर पेन था और उसकी डिलीवरी नॉर्मल हुई है.. डिलीवरी के समय नमन नेहा के साथ थे. नमन कहते हैं कि वे  सोच भी नहीं सकते हैं  कि क मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं करती. क्या-क्या तकलीफें नहीं उठाती हैं. नमन और नेहा दोनों स्वस्थ बच्चा चाहते थे.और इसके लिए भगवान के आभारी हैं.

नमन कहते हैं, यह अनरियल फीलिंग है, जिसमें वे धीरे-धीरे डूब रहे हैं कि हमारा  हमारे साथ यहां हैं. सच कहूं तो, नेहा के प्रेग्नेंट होने के बाद मुझमें भी पापा बनने की भावना जाग्रत हुई. मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे मैं ही लास्ट नौ महीने से  बच्चे की देखभाल कर रहा हूं. ऐसा तो यह बिलकुल भी एडिशनल नहीं लगता है. ऐसा लगता है जैसे इन नौ महीनों में मैंने उसे जाना है.

जनवरी में कपल ने गोद भराई की रस्म रखी थी. जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर  साझा की थी।  बता दें कि नमन और नेहा की मुलाकात एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान  हुई थी.  बाद में दोनों की मुलाकातें  बढ़ने लगीं और  एक्टर नमन शॉ और नेहा मिश्रा 8  साल से  एक -दूसरे को  डेट कर रहे थे. 8  साल के लंबे  रिलेशनशिप के बाद नमन ने 2017  में नेहा से शादी की.

नमन और नेहा की शादी 23 नवंबर 2017 को कोलकाता में बंगाली रीती रिवाज़  से संपन्न हुई थी. उनकी शादी में सिफर करीबी दोस्त और रिस्तेदार ही शामिल हुए थे.

मेरी सहेली टीम की ओर से कपल को बेबी बॉय के होने की बहुत-बहुत बधाई .

और भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय का नया ‘पावरी’ स्टाइल,ई-चालान का बनाया मज़ेदार वीडियो (Vivek Oberoi’s new ‘Pavari’ style, Funny video made of E-Challan)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli