टीवी के मोस्ट पॉप्युलर एक्टर नमन शॉ 2017 में नेहा मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और 2020 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वाइफ नेहा मिश्रा की प्रेग्नेंसी की गुड न्यू फैंस के साथ शेयर की. और अब फाइनली नौ महीने के लंबे इंतज़ार के बाद नमन और नेहा ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया.
पॉप्युलर टीवी शो ‘टशन ए इश्क’, ‘खुशियों की गुल्लक आशी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, और ‘कसम से’ जैसे टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुके नमन शॉ और उनकी पत्नी नेहा मिश्रा बीते बुधवार एक प्यारे से बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं. नमन की पत्नी नेहा ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया.
सूत्रों के अनुसार उनकी वाइफ नेहा को 12 घंटे से लेबर पेन था और उसकी डिलीवरी नॉर्मल हुई है.. डिलीवरी के समय नमन नेहा के साथ थे. नमन कहते हैं कि वे सोच भी नहीं सकते हैं कि क मां अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं करती. क्या-क्या तकलीफें नहीं उठाती हैं. नमन और नेहा दोनों स्वस्थ बच्चा चाहते थे.और इसके लिए भगवान के आभारी हैं.
नमन कहते हैं, यह अनरियल फीलिंग है, जिसमें वे धीरे-धीरे डूब रहे हैं कि हमारा हमारे साथ यहां हैं. सच कहूं तो, नेहा के प्रेग्नेंट होने के बाद मुझमें भी पापा बनने की भावना जाग्रत हुई. मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे मैं ही लास्ट नौ महीने से बच्चे की देखभाल कर रहा हूं. ऐसा तो यह बिलकुल भी एडिशनल नहीं लगता है. ऐसा लगता है जैसे इन नौ महीनों में मैंने उसे जाना है.
जनवरी में कपल ने गोद भराई की रस्म रखी थी. जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। बता दें कि नमन और नेहा की मुलाकात एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान हुई थी. बाद में दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और एक्टर नमन शॉ और नेहा मिश्रा 8 साल से एक -दूसरे को डेट कर रहे थे. 8 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद नमन ने 2017 में नेहा से शादी की.
नमन और नेहा की शादी 23 नवंबर 2017 को कोलकाता में बंगाली रीती रिवाज़ से संपन्न हुई थी. उनकी शादी में सिफर करीबी दोस्त और रिस्तेदार ही शामिल हुए थे.
मेरी सहेली टीम की ओर से कपल को बेबी बॉय के होने की बहुत-बहुत बधाई .
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…