Categories: FILMEntertainment

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार, शनाया को लॉन्च करेंगे करण जौहर (Actor Sanjay Kapoor’s Daughter Shanaya Kapoor Ready To Debut In Bollywood, Karan Johar To launch Shanaya Kapoor)

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. फिल्म  “गुंजन सक्सेना- द  कारगिल गर्ल” में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के बाद स्टार किड शनाया कपूर को फिल्म मेकर करण जौहर फिल्म में लांच करने के लिए तैयार है. करण जौहर स्टार किड शनाया कपूर को अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के जरिए फिल्मों में लॉन्च करेंगे.

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करन जौहर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी धर्मा कार्नरस्टोन के जरिए फिल्मों  में लॉन्च  करने के लिए रेडी है. स्टार किड शनाया कपूर इसी साल जुलाई से अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके अलावा और अधिक  जानकारी की घोषणा होना बाकी है.

इस सेक्सी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करन  जौहर ने लिखा, ” शनाया कपूर का #DCASquad में स्वागत है. इस जुलाई शनाया की पहली फिल्म के साथ ये एक अद्भुत और अविस्मरणीय जर्नी शुरू होने वाली है.”

बहुत पहले से ऐसे ख़बरें सुनने में आ रही थी कि एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी  शनाया फिल्मों में डेब्यू करने वाली है.

आज उन अफवाहों पर विराम लग गया है और आज सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान हो गया है कि करण जौहर बॉलीवुड में शनाया कपूर को लॉन्च  करने वाले हैं

करन जौहर द्वारा शेयर की गई  इन तस्वीरों में  उनका उत्साह और  रोमांच  साफ़ दिखाई दे रहा है

शनाया कपूर ने भी बॉलीवुड डेब्यू के प्रति अपने उत्साह को शेयर करते हुए लिखा, “आज बहुत ग्रेटफुल हार्टफुल  के साथ उठी, यहां @dcatalent फैमिली के साथ आगे का शानदार सफर तय करना है. इसी जुलाई को मेरी फर्स्ट फिल्म ahhh!!)@dharmamovies  के साथ  शुरू होने वाली है. #DCASquad. @karanjohar @apoorva1972 @buntysajdeh @rajeevmasand @udaysinghgauri @dcatalent.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना  खान, शनाया कपूर के बॉलीवुड  डेब्यू से बहुत  एक्ससाइटेड हैं. सुहाना खान ने शनाया की पोस्ट पर कमेंट भी लिखा है. अंशुल कपूर ने भी शनाया की तस्वीर हार्ट वाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

एक्टर अनिल कपूर ने  भी अपनी शुभकामनाएं अपनी भतीजी  शनाया कपूर को देते हुए  उनकी पोस्ट पर  कमेंट किया है,”मेरी शुभकामनाएं  हमेशा तुम्हारे साथ हैं”

और भी पढ़ें: दोस्ती में दरार! देवोलीना भट्टाचार्जी पर बरसे पारस छाबड़ा, एक्ट्रेस को बताया ‘आस्तीन का सांप’ (‘Bigg Boss 13’ Fame Paras Chhabra Calls Devoleena Bhattacharjee Aastin Ka Saanp

Poonam Sharma

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli