Categories: FILMEntertainment

#HBD 25 बार कियारा आडवाणी ने जब बिकिनी पहन अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर ये साबित किया कि उनमें क्लास भी है और बोल्डनेस भी! (#HBD 25 Times Kiara Advani Slayed The Hot Bikini Look, See Pictures)

कियारा आडवाणी एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही एक ताज़ा हवा का झोंका छूकर चला जाता है! मासूमियत और टैलेंट एक साथ देखना हो तो कियारा को देखो. ख़ूबसूरती ऐसी कि बस देखते रह जाओ और अदाएं इतनी भोली कि मन में उतर जाए. लेकिन कियारा जितनी मासूम दिखती हैं वक़्त आने पर वो उतनी ही बोल्ड भी हो सकती हैं. कबीर सिंह में उनकी मासूमियत और बोल्डनेस के इसी तड़के ने उन्हें सबका फेवरेट बनाया था. हालाँकि इससे पहले लस्ट स्टोरीज़ में भी कियारा का बोल्ड अंदाज़ देखा गया था लेकिन उनको पॉप्युलैरिटी मिली कबीर सिंह में प्रीति के किरदार से. बचपन में भी कियारा ने अपनी मॉम के साथ एक कवर शूट किया था.
कम लोग ही जानते हैं कि कियारा अशोक कुमार और सईद जाफ़री की भी रिश्तेदार हैं. अशोक कुमार उनके स्टेप ग्रेट ग्रैंड फादर थे और सईद जाफ़री उनके अंकल.

बहरहाल बात कियारा के बोल्ड्नेस की करें तो वो बिकिनी में कम ही तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन वो समय समय पर अपनी टोंड बॉडी को फ़्लॉंट करती ज़रूर नज़र आती हैं.

कियारा का बेहद बोल्ड अंदाज़ डब्बू रतनानी के कैलेंडर में भी नज़र आया जहां उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था. उनके इस लुक को कुछ ने सराहा तो वहीं फैंस ने उनको काफ़ी ट्रोल भी किया-

Photo Credit- Instagram/dabbooratnani
Photo Credit- Instagram/dabbooratnani

इसके अलावा कियारा अपनी ब्रालेट ब्लाउस को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहती हैं, देखें उनकी कुछ और बोल्ड पिक्चर्स-

कियारा अपने बचपन की तस्वीरों से भी फैंस का दिल जीतती रहती हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर चढ़ा होली का रंग, फूलों के बीच फैंस से किया ये सवाल, तो आया जवाब, अरे भाभी डायन आप तो बेहद खूबसूरत लग रही हो! (Bhojpuri Diva Monalisa’s Colourful Pictures Goes Viral)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli