Categories: FILMEntertainment

मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए आगे आए सोनू सूद, किया ये नेक काम (Actor Sonu Sood Arranges Transport For Mumbai’s Migrant Workers)

कोरोना महामारी की मार पूरे देश में पड़ रही है, लेकिन सबसे ज़्यादा बुरी हालत मुम्बई की है. मुम्बई जैसे बड़े शहर में अनेक राज्यों से आनेवाले मजदूरों की मुसीबतें सबसे ज़्यादा हैं. बड़ी संख्या में मजदूर मुंबई शहर में फंसे हैं ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सून उनके लिए आगे आए हैं. सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाने के लिए बस की सुविधा की. इसके साथ ही सोनू सूद ने खाने पीने की व्यवस्था की और ट्रांसपोर्ट का पूरा खर्च उठाया.

सोनू सूद ने मुंबई से कर्नाटक के लिए कुल 10 बसों का इंतज़ाम किया. मजदूरों को मुंबई से कर्नाटक के गुलबर्ग ले जाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और कर्नाटक सरकार से सारी ज़रूरी कार्यवाही पूरी की. सारा डॉक्यूमेंटेशन हो जाने के बाद उन्होंने 10 बसों से प्रवासी मजदूरों को रवाना किया. सोनू सूद ने कहा कि इस वैश्विक महामारी और संकट की घड़ी में मुझे लगता है हर किसी को अधिकार है कि वह अपने परिवार के साथ रहे. इसीलिए उन्होंने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की.

सोनू सूद ने यह भी बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों सरकारों की तरफ़ से उन्हें काफ़ी सहयोग मिला. राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर सभी कागज़ी कार्यवाही जल्दी की, वहीं कर्नाटक सरकार ने उन प्रवासी मजदूरों का खुले दिल से स्वागत किया. इसके अलावा सोनू सूद ने मुंबई के डॉक्टरों को 1500 पीपीई किट डोनेट किए. सोनू सूद ने मुंबई स्थित अपने होटल को भी मजदूरों और हेल्थ वर्कर्स के लिए खोल दिया था. हेल्थ वर्कर्स इनके होटल में आराम करने के लिए आ रहे हैं. रमजान के पाक महीने में उन्होंने भिवंडी के बहुत से ज़रूरतमंद लोगों को खाना भी खिलाया. कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में सोनू सूद औरों के लिए एक मिसाल हैं. सभी मजदूरों ने उनकी नेकदिली के लिए उन्हें ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनायें दीं.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा (10 Bollywood Stars Who Went To Jail For Serious Crimes)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांच्या हस्ते मिथुन चक्रवर्तींना पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान ( Mithun Chakraborty Recive Padma Bhushan Award From Rashtrapati Draupadi Murumu )

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांनी सोमवारी माजी उपराष्ट्रपती एम. व्यंकय्या नायडू यांच्यासह विविध क्षेत्रातील मान्यवर व्यक्तींना…

April 23, 2024

5 डाइजेशन प्रॉब्लम्स, 25 होम रेमेडीज़ (5 Digestion Problems, 25 Home Remedies)

पेटदर्द, उल्टी, बदहज़मी और एसिडिटी जैसी डाइजेशन संबंधी प्रॉब्लम्स से यदि आप भी परेशान रहते…

April 22, 2024

यावर्षी नाही दिसणार मेट गाला इव्हेंटमध्ये प्रियांका चोप्राचा क्लासी लूक, अभिनेत्रीनेच सांगितले कारण (Priyanka Chopra Will Not Attend Met Gala 2024, Actress Reveals The Reason)

तिच्या ताज्या मुलाखतीत, प्रियांका चोप्राने खुलासा केला की ती या वर्षी म्हणजेच 2024 मध्ये होणाऱ्या…

April 22, 2024
© Merisaheli