Categories: FILMEntertainment

मालदीव्स में छुट्टियां का लुत्फ़ ले रही हैं डेज़ी शाह, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज़ (Actress Daisy Shah Enjoying In Maldives Vacation, Her Bikini Photos Goes Viral On Internet)

आजकल डेज़ी शाह अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन वक्त मालदीव्स में बिता रही हैं. अब डेज़ी शाह का नाम उन उन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो लॉकडाउन के बाद अपने को चिल करने के लिए मालदीव्स छुट्टियां बिताने चले गए. मालदीव्स वेकेशन के दौरान डेज़ी ने अपन हॉट बिकिनी  फोटोज़  सोशल मीडिया पर साझा की हैं. डेज़ी की हॉट और सेक्सी फोटोज़ ने   इंटरनेट पर तूफान  ला दिया है. आई हम भी देखते हैं डेज़ी शाह की  बिकिनी पहने हुए तूफानी फोटोज़-

ऐसा लगता है, जैसे साल  2020 में मालदीव्स, नया गोवा बन गया है. जहां घूमने जानेवाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में एक नाम और शामिल हो गया है डेज़ी शाह का. रेस 3 स्टार  डेज़ी नए शो साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू  करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन अभी डेज़ी शाह मालदीव्स में छुट्टियां बिता हैं और बिकिनी पहने हुए अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज़ सोशल  मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

बीच पर डेज़ी शाह अलग-अलग पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं

हैट में चेहरा छिपाए हुई डेज़ी शाह को पहचानना भी मुश्किल है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डेज़ी शाह ने कैप्शन लिखा। मैजिक पर विश्वास रखें’

अपनी तस्वीरें हुए डेज़ी शाह ने कैप्शन लिखा, बहुत दिनों से एक वेकेशन  पर जाने का मन कर रहा था. हम  तो चले”

एयरपोर्ट के अंदर जाने के बाद और फ्लाइट में बैठने से पहले का भी एक वीडियो डेज़ी शाह ने शेयर किया है और कैप्शन दिया- “अब क्या होने वाला है”

डेजी जय हो, हेट स्टोरी और रेस-3 जैसी फिल्मों में  डेज़ी शाह काम कर चुकी हैं.

 2019 में उन्होंने गुजराती फिल्म “गुजराती 11” में  डेब्यू किया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए डेज़ी ने कैप्शन लिखा, “मिलिए मुझे से उस जगह पर जहां आसमां और समंदर एक-दूसरे से मिल रहे हैं.

और भी पढ़ें: करीना कपूर ने मुंबई लौटने से पहले सैफ और तैमूर के साथ लिया पालमपुर में ‘विलेज वॉक’ का आनंद, शेयर की तस्वीरें (Actress Kareena Kapoor Enjoys A Village Walk In Palampur With Saif And Taimur)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli