Categories: TVEntertainment

कोरोना संक्रमित हिमांशी खुराना की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती! (Actress Himanshi Khurana Gets Hospitalised Days After Testing Positive For Corona)

पिछले दिनों ही यह खबर आई थी कि हिमांशी खुराना कोरोना पॉज़िटिव हैं. खुद हिमांशी ने यह खबर साझा की थी. हिमांशी को तेज़ बुख़ार हुआ था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफ़ी गिर गया था. अब उन्हें सांस लेने में दिक़्क़त आ रही थी जिसके चलते उन्हें लुधियाना के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.

लोग हिमांशी के लिए दुआ कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि हिमांशी पंजाब की म्यूज़ियक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके वीडीयो अल्बम काफ़ी फेमस होते हैं. शनाज़ गिल से उनकी प्रोफेशनल रायवलरी भी खुलकर सामने आती रही है.

हिमांशी को बिग बॉस 13 में देखा गया था. इसी में शहनाज़ भी थीं. शो में मॉडल आसिम रियाज़ से इनकी नज़दीकियाँ बढ़ीं और इनके लिंकअप की खबरों ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरीं. बाद में इनके ब्रेकअप की भी खबरें आने लगीं.

फ़िलहाल सभी को हिमांशी की सेहत की चिंता सताने लगी है और दुआ है कि वो जल्दी ठीक हों.

यह भी पढ़ें: ये 10 स्टार्स बॉलीवुड की लाइमलाइट से लगभग गायब हो चुके हैं, क्या आप इन्हें मिस करते हैं? (10 Bollywood Stars Who Have Almost Disappeared From The Limelight)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli