पिछले दिनों ही यह खबर आई थी कि हिमांशी खुराना कोरोना पॉज़िटिव हैं. खुद हिमांशी ने यह खबर साझा की थी. हिमांशी को तेज़ बुख़ार हुआ था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफ़ी गिर गया था. अब उन्हें सांस लेने में दिक़्क़त आ रही थी जिसके चलते उन्हें लुधियाना के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
लोग हिमांशी के लिए दुआ कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि हिमांशी पंजाब की म्यूज़ियक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके वीडीयो अल्बम काफ़ी फेमस होते हैं. शनाज़ गिल से उनकी प्रोफेशनल रायवलरी भी खुलकर सामने आती रही है.
हिमांशी को बिग बॉस 13 में देखा गया था. इसी में शहनाज़ भी थीं. शो में मॉडल आसिम रियाज़ से इनकी नज़दीकियाँ बढ़ीं और इनके लिंकअप की खबरों ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरीं. बाद में इनके ब्रेकअप की भी खबरें आने लगीं.
फ़िलहाल सभी को हिमांशी की सेहत की चिंता सताने लगी है और दुआ है कि वो जल्दी ठीक हों.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…