कंगना रनौत को योगी सरकार ने बनाया अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर, एक्ट्रेस ने योगी को बताया रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा… (Actress Kangana Ranaut Becomes Brand Ambassador Of Yogi Government’s ODOP Project)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धाकड़ एक्ट्रेस कंगना को अपनी अति महत्वाकांक्षी योजना- एक ज़िला एक उत्पाद (ODOP) वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

कंगना ने सीएम योगी के निवास पर उनसे मुलाक़ात की, इस बात की जानकारी अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने ट्वीट के ज़रिए दी. उन्होंने लिखा- मशहूर एक्ट्रेस कांगना रनौत ने यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की, उन्हें मुख्यमंत्री ने ओडीओपी उत्पाद भेंट किए. कंगनाजी हमारी ओडीओपी योजना की ब्रांड एम्बेसडर होंगी.

बता दें ये योजना राज्य व स्वदेशी उत्पादों को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के इरादे से शुरू की गई है. इसका उद्देश्य पारम्परिक उद्योगों को प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए राज्य के सभी 75 ज़िलों के विशिष्ट उत्पादों को उद्योग से जोड़ने की योजना है.

कंगना को योगी आदित्य ने स्मृति चिह्न के रूप में एक सिक्का दिया है जिसका उपयोग राम मंदिर की भूमि पूजन में हुआ था. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और योगी जी की खूब तारीफ़ की. कंगना ने योगी जी को यूपी के आगामी चुनावों के लिए शुभकामना दी और लिखा रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां पर राज रहे और आपको बहुत शुभकामनाएं! यादगार शाम रही, थैंक यू महाराज जी!

कंगना ने इस मुलाक़ात का एक वीडीयो भी पोस्ट किया है जिसमें बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी मुझे सिक्का भेंट कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल राम जन्मभूमि पूजन में हुआ था. मैं राम मंदिर पर एक फ़िल्म बना रही हूं जिसका नाम है अयोध्या तो इससे बेहतर आशीर्वाद और क्या हो सकता है!

बात इस योजन की करें तो स्वदेशी शिल्प और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के इरादे से इसकी शुरुआत हुई है. सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश के जिलों में काफ़ी कुछ ऐसे उद्योग और उत्पाद हैं जैसे- ज़री, चिकनकारी, जरदोजी और खेती में चावल आदि हैं जो यहां की विशिष्टता हैं और वो दुनिया में कहीं नहीं मिलते, इसलिए इनको मुख्य धारा से जोड़कर आगे लाना ज़रूरी है!

Photo/Video Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें : गार्ड ने किया सैल्यूट, करीना कपूर ने कर दिया इग्नोर, हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- एटीट्यूड वाली आंटी, इतना हवा में क्यों उड़ती हो? (‘Attitude Wali Aunt’ Kareena Kapoor Trolled For Ignoring Gaurd Salute, Watch Video)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli