Categories: FILMEntertainment

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया बेटी आदिरा का बर्थडे, यश-रूही, लक्ष्य और अन्य स्टार किड्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक (Actress Rani Mukherjee Celebrates Daughter Adira’s Birthday, Yash-Roohi, Laksshya, Other Star Kids Attend Birthday Bash)

हिचकी फेम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी बीते बुधवार को पांच साल की हो गई है. इस खास मौके पर रानी मुखर्जी ने अपने घर पर एक छोटी-से पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में कपल के करीबी दोस्त और उनके बच्चों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. आइए यहां देखते हैं  आदिरा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-

एक्टर्स  रानी मुखर्जी ने बीते बुधवार को बेटी आदिरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के जन्मदिन पर बार्बी थीम वाली पार्टी का आयोजन किया था. गेस्ट का वेलकम करने के लिए ‘ADIRA’ का नाम के साथ बॉर्बी डॉल की अलग-अलग पोज़वाली फोटोज और एक्सेसरी का इस्तेमाल किया गया था.

आदिरा चोपड़ा के बर्थडे का केक भी बहुत खास था

बेटी आदिरा के बर्थडेट पर  रानी और आदित्य के घर को फैंसी लाइटों से सजाया गया.

फिल्म मेकर जौहर के बच्चे  रूही और यश आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

कार की खिड़की से बाहर झांकते हुए करण जौहर के बेटे यश जौहर बहुत क्यूट लग रहे है.

करण जौहर के बच्चे यश और रूही आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

एक्टर तुषार कपूर और उनका बेटा  लक्ष्य कपूर को रानी मुखर्जी के घर के बाहर स्पॉट किया गया है.

रानी मुखर्जी की मम्मी कृष्णा मुखर्जी भी आदिरा के बर्थडे सेलिब्रेशन  में शामिल हुई.

और भी पढ़ें: मालदीव्स में छुट्टियां का लुत्फ़ ले रही हैं डेज़ी शाह, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज़ (Actress Daisy Shah Enjoying In Maldives Vacation, Her Bikini Photos Goes Viral On Internet)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli