हिचकी फेम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी बीते बुधवार को पांच साल की हो गई है. इस खास मौके पर रानी मुखर्जी ने अपने घर पर एक छोटी-से पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में कपल के करीबी दोस्त और उनके बच्चों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. आइए यहां देखते हैं आदिरा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें-
एक्टर्स रानी मुखर्जी ने बीते बुधवार को बेटी आदिरा का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी आदिरा चोपड़ा के जन्मदिन पर बार्बी थीम वाली पार्टी का आयोजन किया था. गेस्ट का वेलकम करने के लिए ‘ADIRA’ का नाम के साथ बॉर्बी डॉल की अलग-अलग पोज़वाली फोटोज और एक्सेसरी का इस्तेमाल किया गया था.
आदिरा चोपड़ा के बर्थडे का केक भी बहुत खास था
बेटी आदिरा के बर्थडेट पर रानी और आदित्य के घर को फैंसी लाइटों से सजाया गया.
फिल्म मेकर जौहर के बच्चे रूही और यश आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे.
कार की खिड़की से बाहर झांकते हुए करण जौहर के बेटे यश जौहर बहुत क्यूट लग रहे है.
करण जौहर के बच्चे यश और रूही आदिरा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
एक्टर तुषार कपूर और उनका बेटा लक्ष्य कपूर को रानी मुखर्जी के घर के बाहर स्पॉट किया गया है.
रानी मुखर्जी की मम्मी कृष्णा मुखर्जी भी आदिरा के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुई.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…