Categories: FILMEntertainment

अर्जुन संग रिश्ते को लेकर ‘बुड्ढी’ कहने वालों को मलाइका ने दिया करारा जवाब, कह डाली ये बड़ी बात (Malaika Arora slammed Trollers Who Call Her ‘Desperate Buddhi’ For dating 12 Year Younger Arjun Kapoor)

बॉलीवुड की हॉट बेब मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. इस रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. दोनों के बीच उम्र के फासले के कारण ट्रोलर्स उनके लिए भद्दे कॉमेंट्स तक करते हैं और मलाइका पर अक्सर निशाना साधते हैं. लेकिन आखिरकार अब मलाइका अरोड़ा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ट्रोलर्स को दिया जवाब

बता दें कि 47 साल की मलाइका अरोड़ा और 35 साल के अर्जुन कपूर पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2019 में एक टॉक शो में मलाइका ने एक तरह से अर्जुन के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था कि वे अर्जुन को पसन्द करती हैं. इस बात को काफी टाइम बीत चुका है और दोनों अपने इस रिलेशनशिप में काफी खुश भी हैं और अक्सर ही अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन अपने से छोटे उम्र के लड़के को डेट करने को लेकर मलाइका को आज भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल किया जाता है. मलाइका ही नहीं, एक जवान बेटे ही मां के साथ डेट करने को लेकर अर्जुन कपूर का भी खूब मज़ाक उड़ाया जाता है. अब तक इन बातों से बेपरवाह मलाइका ने आखिरकार इस पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

उनके  लिए  लोग ‘बुड्ढी’ ‘डेस्पेरेट’, ‘गोल्ड डिगर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं

मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब एक छोटी लड़की के साथ कोई बड़ी उम्र का लड़का रोमांस करता है तो वह हर जगह छा जाता है, लेकिन जब ज्यादा उम्र की महिला खुद से कम उम्र के लड़के को डेट करती है तो लोग उसके  लिए  ‘बुड्ढी’ ‘डेस्पेरेट’, ‘गोल्ड डिगर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

अपने से छोटे अर्जुन को डेट करने पर मलाइका ने कहा, अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो उम्र के बीच फासला मायने नहीं रखता है. यह दो दिलों के साथ दो अलग-अलग दिमागों को जोड़ने वाला होता है. दुर्भाग्य से, इस मामले में हमारे समाज की सोच नहीं बदल रही है. हम आज भी एक ऐसे समाज में रहते हैं, जो समय के साथ बदलने से इंकार करता है.

बड़ी उम्र की महिलाएं रिश्ते को संभालने के लिए अधिक समझदार और परिपक्व होती हैं

उन्होंने ये भी कहा कि आज भी जिन लोगों को लगता है कि लड़की की उम्र लड़के से ज्यादा हुई तो उन्हें आगे चलकर रिश्ते में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, तो ऐसे लोगों को बता दूं कि एक रिश्ते को निभाना पूरी तरह से दो लोगों की अंडरस्टैंडिंग पर निर्भर करता है, ना कि उम्र पर. किसी के साथ प्यार हो जाना आसान हो सकता है, लेकिन उसे निभाने के लिए कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है. लोगों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो महिलाएं उम्र में बड़ी होती हैं, वे एक रिश्ते को संभालने के लिए अधिक समझदार और परिपक्व होती हैं.

बता दें कि हाल ही में हिमाचल के धर्मशाला में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर छुट्टी मनाते नज़र आये थे और मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, इस फोटो को लेकर भी वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं और लोगों ने उन पर कई भद्दे कमेंट्स किए थे. लगातार ऐसे कमेंट्स सुनने के बाद आखिरकार मलाइका ने उन्हें जवाब देना सही समझा और ये बातें कीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025
© Merisaheli