Categories: FILMEntertainment

आदित्य नारायण ने कन्फर्म की शादी की डेट, 1 दिसंबर को मंदिर में लेंगे गर्लफ्रेंड श्वेता संग सात फेरे (Aditya Narayan CONFIRMS His Wedding Date, Singer To Get MARRIED To Shweta Agarwal On 1st December)

टीवी होस्‍ट, सिंगर और ऐक्‍टर आदित्‍य नारायण शादी से लेकर तंगहाली की गलत रिपोर्ट तक, बीते कुछ हफ्ते से खूब चर्चा में हैं. और अब खबर है कि सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य जल्‍द ही शादी करने वाले हैं और उन्होंने शादी की डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है.


दोनों 10 साल से रिलेशनशिप में हैं आदित्य नारायण ने अपनी लम्बे समय की गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दोनों 10 साल से रिलेशनशिप में हैं और आदित्‍य गर्लफ्रेंड श्‍वेता अग्रवाल से दिसंबर में शादी करेंगे. शादी की तारीख भी आ गई है और वेन्‍यू भी तय हो गया है.

हालांकि दोनों की शादी की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बनी हुई थीं, लेकिन आदित्य की ओर से अब तक कोई खास तारीख नहीं बतायी गयी थी लेकिन अब आदित्य ने अपनी शादी की तारीख के साथ अपने खास दिन के तमाम प्लान्स के बारे में भी खुलासा कर दिया है. उन्होंने वेडिंग वेन्यू  और मेहमानों की लिस्ट के साथ और और बातों के बारे भी बताया है.


1 दिसंबर को मंदिर में करेंगे शादी

ये लव बर्ड्स आगामी 1 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधेंगे. शादी के बारे में बताते हुए आदित्य ने कहा, ”हमारी शादी 1 दिसंबर को हो रही है. कोविड की वजह से शादी में केवल करीबी रिश्तेदार और कुछ खास फ्रेंड्स ही शामिल हो पाएंगे, क्योंकि मुंबई में शादी में 50 से ज़्यादा गेस्ट की परमिशन नहीं है.” उन्होंने बताया कि दोनों की शादी एक मंदिर में बेहद सिंपल तरीके से होगी. बाद में उनकी ग्रैंड रिसेप्शन देने की भी प्लानिंग है.

फ़िल्म के सेट पर मिले थे दोनों

आदित्य जहां जाने माने होस्ट, सिंगर और एक्टर हैं, वहीं श्वेता ‘शापित’, ‘राघवेंद्र’ और ‘तंदूरी लव’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. दोनों ‘शापित’ फिल्‍म के सेट पर पहली बार मिले थे. आदित्य को पहले लगा कि वे सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

श्‍वेता ने पहले आदित्‍य को रिजेक्‍ट कर दिया था

जी हां ये सच है कि पहले श्वेता ने आदित्य के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. इस बात का खुलासा खुद आदित्य ने एक इंटरव्यू में किया है. आदित्‍य बताते हैं जब सेट पर मुलाकात हुई और साथ में शूटिंग शुरू की, तो बातचीत होने लगी. एक दिन आदित्‍य ने श्‍वेता को लंच डेट पर ले जाने के लिए इन्‍वाइट किया, लेकिन श्वेता ने साफ इनकार कर दिया. आदित्‍य ने ये भी बताया कि श्वेता को लंच डेट के लिए इनवाइट करने का आईडिया उनका नहीं, बल्‍क‍ि उनकी मां दीपा नारायण का था. बाद में उनकी मां ने ही श्‍वेता से बात की और कहा कि आपको आदित्‍य के साथ लंच पर जाना चाहिए, क्‍योंकि आप लोग साथ में फिल्‍म कर रहे हैं. ”जब हम अपनी फिल्‍म प्रमोट कर रहे थे, श्‍वेता ने मुझे गाते हुए सुना और तब उसे लगा कि मैं अच्‍छा गाता भी हूं. कुल मिलाकर वह पहले मेरी आवाज के प्‍यार में पड़ी और फिर बाद में मेरे.”

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

स्मिता पाटील यांच्या मुलाने केलं दुसरं लग्न, पण वडिलांना लग्नाचं आमंत्रण नाही…. (Prateik Babbar ties the knot With Girlfriend Priya Banerjee, But Did not invite father Raj Babbar in his wedding)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटील आणि राज बब्बर यांचा मुलगा प्रतीक बब्बरने व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी त्याची…

February 15, 2025

फिल्म समीक्षाः छावा- वीर संभाजी महाराज की वीरता की अद्भुत गाथा… (Movie Review- Chhaava)

रेटिंग: *** इतिहास के पन्ने तमाम पराक्रमी योद्धाओं से भरे हैं, लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डेच्या दिवशी कंगना रणौतने स्वप्न केलं साकार, मनालीत उघडलं हॉटेल (Kangana Ranaut Inaugurates Her Manali Cafe The Mountain Story On Valentines Day)

कंगना राणौतने प्रथम बॉलिवूडमध्ये आणि नंतर राजकारणात प्रवेश केला. आता तिने तिच्या अन्न आणि पेय…

February 15, 2025

कहानी- क़द (Short Story- Kad)

एक से बढ़कर एक साड़ियों में लिपटी और हमेशा ख़ुशबू से महकती मेमसाब को देखकर…

February 15, 2025
© Merisaheli