Entertainment

आदित्य नारायण की बेटी ने गुरमीत-देबिना की लाडली लियाना के बर्थडे पार्टी में लूटी महफिल, दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में प्रिंसेस लगीं त्विषा (Aditya Narayan’s daughter steals limelight in Gurmeet-Debin’s daughter Liana’s birthday party, Looks princess in pink frock and two ponytails)

बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) हालांकि लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी गिनती बी-टाउन के प्यारे कपल्स में की जाती है. भले ही कपल की पब्लिक इवेंट्स में अपीयरेंस बहुत कम हो,  लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. खासकर श्वेता अग्रवाल अपनी प्यारी सी बेटी त्विषा नारायण झा (Twisha Narayan Jha) की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं,  हालांकि त्विषा के साथ वो पब्लिक प्लेस पर कम ही स्पाॅट होती हैं. 

लेकिन बीते दिनों देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) ने  अपनी लाडली लियाना का ग्रैंड बर्थडे (Liana Chaudhary’s birthday) सेलिब्रेशन किया, जिसमें नन्हीं त्विषा भी मम्मी श्वेता के साथ पहुंची. हालांकि इस बर्थडे बैश में देबिना की दोनों बेटियां लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट आदित्य नारायण की लाडली त्विषा चूरा ले गईं.

दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में पिंक त्विषा बिल्कुल प्रिंसेस लग रही थीं और जैसे ही वे मम्मी की गोद में बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, हमारे पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. इवेंट से अब त्विषा के वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. त्विषा इन वीडियोज में इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं. 

इतना ही नहीं त्विषा ने लियाना के बर्थडे बैश में पहुंचकर वहां भी खूब एंजॉय किया. त्विषा ने खूब डांस किया. कहना न होगा कि अपनी क्यूटनेस से त्विषा पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं.

त्विषा दो साल की हो चुकी हैं और बेहद क्यूट हैं. आदित्य और श्वेता 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद दोनों बेटी के मम्मी और पापा बने थे. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli