Entertainment

आदित्य नारायण की बेटी ने गुरमीत-देबिना की लाडली लियाना के बर्थडे पार्टी में लूटी महफिल, दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में प्रिंसेस लगीं त्विषा (Aditya Narayan’s daughter steals limelight in Gurmeet-Debin’s daughter Liana’s birthday party, Looks princess in pink frock and two ponytails)

बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) हालांकि लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी गिनती बी-टाउन के प्यारे कपल्स में की जाती है. भले ही कपल की पब्लिक इवेंट्स में अपीयरेंस बहुत कम हो,  लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. खासकर श्वेता अग्रवाल अपनी प्यारी सी बेटी त्विषा नारायण झा (Twisha Narayan Jha) की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं,  हालांकि त्विषा के साथ वो पब्लिक प्लेस पर कम ही स्पाॅट होती हैं. 

लेकिन बीते दिनों देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) ने  अपनी लाडली लियाना का ग्रैंड बर्थडे (Liana Chaudhary’s birthday) सेलिब्रेशन किया, जिसमें नन्हीं त्विषा भी मम्मी श्वेता के साथ पहुंची. हालांकि इस बर्थडे बैश में देबिना की दोनों बेटियां लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट आदित्य नारायण की लाडली त्विषा चूरा ले गईं.

दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में पिंक त्विषा बिल्कुल प्रिंसेस लग रही थीं और जैसे ही वे मम्मी की गोद में बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, हमारे पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. इवेंट से अब त्विषा के वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. त्विषा इन वीडियोज में इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं. 

इतना ही नहीं त्विषा ने लियाना के बर्थडे बैश में पहुंचकर वहां भी खूब एंजॉय किया. त्विषा ने खूब डांस किया. कहना न होगा कि अपनी क्यूटनेस से त्विषा पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं.

त्विषा दो साल की हो चुकी हैं और बेहद क्यूट हैं. आदित्य और श्वेता 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद दोनों बेटी के मम्मी और पापा बने थे. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli