Entertainment

आदित्य नारायण की बेटी ने गुरमीत-देबिना की लाडली लियाना के बर्थडे पार्टी में लूटी महफिल, दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में प्रिंसेस लगीं त्विषा (Aditya Narayan’s daughter steals limelight in Gurmeet-Debin’s daughter Liana’s birthday party, Looks princess in pink frock and two ponytails)

बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) हालांकि लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी गिनती बी-टाउन के प्यारे कपल्स में की जाती है. भले ही कपल की पब्लिक इवेंट्स में अपीयरेंस बहुत कम हो,  लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. खासकर श्वेता अग्रवाल अपनी प्यारी सी बेटी त्विषा नारायण झा (Twisha Narayan Jha) की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं,  हालांकि त्विषा के साथ वो पब्लिक प्लेस पर कम ही स्पाॅट होती हैं. 

लेकिन बीते दिनों देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) ने  अपनी लाडली लियाना का ग्रैंड बर्थडे (Liana Chaudhary’s birthday) सेलिब्रेशन किया, जिसमें नन्हीं त्विषा भी मम्मी श्वेता के साथ पहुंची. हालांकि इस बर्थडे बैश में देबिना की दोनों बेटियां लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट आदित्य नारायण की लाडली त्विषा चूरा ले गईं.

दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में पिंक त्विषा बिल्कुल प्रिंसेस लग रही थीं और जैसे ही वे मम्मी की गोद में बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, हमारे पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. इवेंट से अब त्विषा के वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. त्विषा इन वीडियोज में इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं. 

इतना ही नहीं त्विषा ने लियाना के बर्थडे बैश में पहुंचकर वहां भी खूब एंजॉय किया. त्विषा ने खूब डांस किया. कहना न होगा कि अपनी क्यूटनेस से त्विषा पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं.

त्विषा दो साल की हो चुकी हैं और बेहद क्यूट हैं. आदित्य और श्वेता 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद दोनों बेटी के मम्मी और पापा बने थे. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…

November 4, 2024

९ आणि १० ऑक्टोबरला रंगणार मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्ताद ३ चा महाअंतिम सोहळा ( The grand finale of Mi Honar Superstar Chhote Ustad 3 will be held on October 9 and 10)

स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…

November 4, 2024

भूल भुलैयाच्या सेटवर कार्तिक आर्यनला आलेला विचित्र अनुभव, मागून कोणी आलं अन्..( When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…

November 4, 2024

रामभक्ती आणि अयोध्या या ऐतिहासिक संदर्भात गुंफलेली कथा असलेल्या ‘मिशन अयोध्या’ चित्रपटाच्या प्रदर्शनाची तारीख घोषित (Release Date of “Mission Ayodhya” Announced : This Marathi Film Has Historical Reference)

दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…

November 4, 2024
© Merisaheli