बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) हालांकि लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी गिनती बी-टाउन के प्यारे कपल्स में की जाती है. भले ही कपल की पब्लिक इवेंट्स में अपीयरेंस बहुत कम हो, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. खासकर श्वेता अग्रवाल अपनी प्यारी सी बेटी त्विषा नारायण झा (Twisha Narayan Jha) की क्यूट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, हालांकि त्विषा के साथ वो पब्लिक प्लेस पर कम ही स्पाॅट होती हैं.
लेकिन बीते दिनों देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) ने अपनी लाडली लियाना का ग्रैंड बर्थडे (Liana Chaudhary’s birthday) सेलिब्रेशन किया, जिसमें नन्हीं त्विषा भी मम्मी श्वेता के साथ पहुंची. हालांकि इस बर्थडे बैश में देबिना की दोनों बेटियां लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट आदित्य नारायण की लाडली त्विषा चूरा ले गईं.
दो पोनीटेल और पिंक फ्रॉक में पिंक त्विषा बिल्कुल प्रिंसेस लग रही थीं और जैसे ही वे मम्मी की गोद में बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, हमारे पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. इवेंट से अब त्विषा के वीडियोज और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. त्विषा इन वीडियोज में इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी क्यूटनेस पर लोग दिल हार रहे हैं.
इतना ही नहीं त्विषा ने लियाना के बर्थडे बैश में पहुंचकर वहां भी खूब एंजॉय किया. त्विषा ने खूब डांस किया. कहना न होगा कि अपनी क्यूटनेस से त्विषा पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं.
त्विषा दो साल की हो चुकी हैं और बेहद क्यूट हैं. आदित्य और श्वेता 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद दोनों बेटी के मम्मी और पापा बने थे.
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…