अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दो साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन दोनों को अक्सर एक ही जगह एक साथ कई बार स्पॉट किया गया. लेकिन अब दोनों अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
इसी बीच आदित्य रॉय कपूर फिर एक बार चर्चा में आए जब बीती रात उनको सारा अली खान के साथ पार्टी करते देखा. दोनों अनुराग बसु की बर्थडे पार्टी में थे और दोनों ने खूब मस्ती की.
अब चर्चा ये हो रही है कि क्या सारा अली खान की वजह से ही आदित्य और अनन्या का रिश्ता टूटा? अपनी ही बेस्ट फ़्रेंड के बॉयफ़्रेंड को सारा ने चुरा लिया? दोनों को इस तरह साथ देखकर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
हालांकि ये भी सच है कि दोनों अनुराग बसु की फ़िल्म मेट्रो इन दिनों में साथ काम कर रहे हैं. ये फ़िल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है जिसमें सारा और आदित्य लीड रोल में हैं. फ़िल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसलिए कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ये को स्टार्स हैं तो ज़ाहिर है एक साथ दिखने का मतलब रिलेशनशिप नहीं है.
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…