Entertainment

अनन्या पांडे से ब्रेकअप के महज़ एक महीने के भीतर ही सारा अली खान के साथ पार्टी करते दिखे आदित्य रॉय कपूर… (Aditya Roy Kapur Parties With Sara Ali Khan Amid Breakup Rumours With Ananya Panday)

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दो साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन दोनों को अक्सर एक ही जगह एक साथ कई बार स्पॉट किया गया. लेकिन अब दोनों अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.

इसी बीच आदित्य रॉय कपूर फिर एक बार चर्चा में आए जब बीती रात उनको सारा अली खान के साथ पार्टी करते देखा. दोनों अनुराग बसु की बर्थडे पार्टी में थे और दोनों ने खूब मस्ती की.

अब चर्चा ये हो रही है कि क्या सारा अली खान की वजह से ही आदित्य और अनन्या का रिश्ता टूटा? अपनी ही बेस्ट फ़्रेंड के बॉयफ़्रेंड को सारा ने चुरा लिया? दोनों को इस तरह साथ देखकर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

हालांकि ये भी सच है कि दोनों अनुराग बसु की फ़िल्म मेट्रो इन दिनों में साथ काम कर रहे हैं. ये फ़िल्म लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है जिसमें सारा और आदित्य लीड रोल में हैं. फ़िल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज़ होगी. इसलिए कई लोग ये भी कह रहे हैं कि ये को स्टार्स हैं तो ज़ाहिर है एक साथ दिखने का मतलब रिलेशनशिप नहीं है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli