Categories: FILMEntertainment

मल्लिका शेरावत ने शेयर किया अपने ऊप्स मोमेंट का वीडियो, पहनी ऐसी ड्रेस की दिख गया सब कुछ (Adorable Mallika Sherawat Shares The Video Of Her Oops Moment, Everything Was Seen Of The Dress She Wore)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का नाम भी आता है. वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वैसे तो मल्लिका ने आजकल फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो Oops मोमेंट का शिकार हुई हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लॉन्ग बैकलेस ड्रेस पहन रखी हैं, जिसमें वो लग तो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन अपने ड्रेस में मल्लिका ने हॉटनेस का तड़का कुछ यूं लगाया कि हो गईं Oops मोमेंट का शिकार. इस वीडियो को खुद मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो वीडियो.

ये भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा की सिज़लिंग फोटोज़ ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, फैंस ने बोला- बार्बी डॉल (Sizzling Photos Of Malaika Arora Set Social Media On Fire, Fans Said- Barbie Doll)

वैसे तो मल्लिका का ये वीडियो पुराना है, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है. ये वीडियो किसी अवार्ड फंक्शन का है, जहां वो इधर-उधर घूमती नज़र आ रही हैं और फोटो के लिए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बेज कलर की ड्रेस पहन रखी है. उनकी ड्रेस के बैक का डिजाइन कुछ ज्यादा ही डीप और रिवीलिंग है. वीडियो देखने के बाद कोई भी इस बात को अच्छे से समझ सकता है कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने ड्रेस को एक बार पीछे से उपर की ओर सरका कर उसे ठीक करने की कोशिश करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अवार्ड फंक्शन में इस ड्रेस के जरिये वो अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती ऩजर आ रही हैं. मल्लिका का ये वीडियो उनके कुछ फैंस को तो काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन ज्यादातर ऐसे हैं जो उन्हें ऐसी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “इसे भी पहनने की क्या जरुरत थी” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे भी उतार दो”

ये भी पढ़ें : रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने पूल में फरमाया इश्क, यूजर्स ने दी राज कुंद्रा से मिलने की सलाह (Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Fell In Love In The Pool, Users Advised To Meet Raj Kundra)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये पहली बार नहीं है जब मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को अपनी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले भी वो अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.

ये भी पढ़ें : टीवी की संस्कारी गोपी बहु बनी हॉट बेब, Pool में टू-पीस पहन बेहद ग्लैमरस लगी देवोलीना भट्टाचार्जी (Tv’s Cultured Gopi Bahu Turned Hot Babe, Devoleena Bhattacharjee Looked Glamorous In A Two-Piece In The Pool)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में काम किया था. उसके बाद वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक चाइनीज फिल्म में काम किया, जिसका नाम है ‘टाइम रेडर्स.’ इसके बाद ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में वो नज़र आईं थीं. बताया जाता है कि वो पिछले कुछ टाइम से एक फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है.

Khushbu Singh

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli