Categories: FILMEntertainment

विद्युत जामवाल ने करिश्मा कपूर के पूर्व पति की पहली पत्नी नंदिता संग कर ली चोरी-छिपे सगाई, नेहा धूपिया ने बधाई देकर कंफर्म की न्यूज़! (Vidyut Jammwal Gets Engaged To Nandita Mahtani… Neha Dhupia Confirms!)

विद्युत जामवाल और उनकी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. दोनों को ताजमहल के सामने रोमांटिक पोज़ में स्पॉट किया गया था और नंदिता के हाथ में एंगेजमेंट रिंग भी देखी गई थी. तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों ने सगाई कर ली है और अब ये न्यूज़ कंफ़र्म हो गई है कि दोनों ने तीन दिन पहले ही सगाई कर ली, क्योंकि नेहा धूपिया ने भी इस खबर को कंफ़र्म कर दिया है क्योंकि नेहा ने कपल की फोटो शेयर कर दोनों को बधाई दी है. नेहा ने लिखा है अब तक की सबसे अच्छी खबर!

विद्युत और नंदिता शनिवार को ताजमहल गए थे और दोनों को पब्लिक प्लेस पर पहली बार साथ देखा गया. दोनों हाथों में हाथ थामें पोज़ देते दिखे. विद्युत ने वाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ था और नंदिता ने भी वाइट टॉप और फ़्लोरल स्कर्ट पहना था.

विद्युत और नंदिता इंस्टाग्राम अत भी एक-दूसरे को मैसेज और कमेंट करते थे जिससे इनका प्यार ज़ाहिर होता था. वैसे विद्युत ने जनवरी में ही नंदिता संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी और डेटिंग की बात कंफ़र्म की थी.

यह भी पढ़ें: यादें… इन तस्वीरों में क़ैद हैं वो पल जो शब्दों के बिना ही बयान करते हैं कि मां रीता शुक्ला से कितनी ख़ास और प्यारी बॉन्डिंग थी सिद्धार्थ शुक्ला की… (Sidharth Shukla Shared A Very Special Bond With His Mother, See Pictures)

बात नंदिता की करें तो वो पेशे से फ़ैशन डिज़ाइनर हैं और उनका काफ़ी नाम है. कई सेलेब्स के लिए वो कपड़े डिज़ाइन करती हैं. नंदिता दरअसल कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबेंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. उनसे तलाक़ के बाद ही संजय और करिश्मा की शादी हुई थी. फ़िलहाल तो लोग विद्युत और नंदिता को बधाई दे रहे हैं.

Photo Courtesy : Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे करणवीर बोहरा की गाड़ी देख फोटोग्राफर ने कहा ‘गरीब’, एक्टर ने लगाई क्लास- ‘क्या हम यहां 5-स्टार अपीयरेंस देने आए हैं? हम एक ऐसी मां से मिलने आए हैं, जिसने अभी-अभी अपना बेटा खोया है…’ (‘Are We Here To Make 5-Star Appearances?’ Karanvir Bohra Scolded A Cameraman Who Called Him ‘Gareeb’ When He Arrived At Sidharth Shukla’s Home)

Geeta Sharma

Recent Posts

पिंजरा (Short Story: Pinjara)

‘गणपती बाप्पा मोरयाऽऽऽ!मंगलमूर्ती मोरयाऽऽऽ!’गणपती बाप्पाच्या जयजयकाराने बस दणाणून गेली. ‘हुर्रेऽऽऽ’ सगळे आनंदाने ओरडले. दरवर्षीप्रमाणे यंदाही…

February 7, 2025

Should You Worry About Gluten?

Do you suffer from abdominal bloating, low energy, anaemia and red rashes? You may be…

February 7, 2025
© Merisaheli