प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर सबको इंतज़ार था कि प्रियंका के पति निक किस तरह उन्हें जन्मदिन विश करेंगे. निक भले ही प्रियंका को बर्थडे विश करने में थोड़े लेट हो गए लेकिन उन्होंने जिस अंदाज़ में अपनी पत्नी को जन्मदिन विश किया वो बेहद ख़ास था और लोगों की खूब भा भी रहा है.
हालाँकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि जीजू आप लेट हो गए विश करने में, लेकिन निक का अंदाज़ सबको पसंद ज़रूर आया!
निक ने प्रियंका की साड़ी में दो तस्वीरें शेयर कीं, एक अभी की तो दूसरी उनके बचपन की क्यूट पिक्चर. दोनों ही तस्वीर में प्रियंका ने पीच कलर की ही साड़ी पहनी हुई है. इस पोस्ट पर निक ने लिखा है- हैपी बर्थडे माय लव. तुम दुनिया की तमाम ख़ुशियाँ डिसर्व करती हो. आज और हर दिन. आई लव यू ❤️
लोग भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सबको लग रहा है कि निक ने काफ़ी मेहनत की है इस पोस्ट के लिए और इसमें निक का प्यार भी झलक रहा है.
जैसाकि सभी जानते हैं कि प्रियंका और निक की शादी काफ़ी चर्चा में रही थी. साल 2018 में दोनों में जब राजस्थान में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे तब निक ने सभी का दिल जीत लिया था भारतीय परंपरा से शादी करने पर और वो हमेशा ही वो भारतीय कल्चर से प्यार और उसका सम्मान करते हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…
सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…