Categories: FILMTVEntertainment

इंडियन आइडल 12: गेस्ट जज बनकर पहुंची करिश्मा कपूर को बहन करीना से मिला खास सरप्राइज़, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस (Indian Idol 12: Karisma Kapoor Got a Special Surprise From Sister Kareena, Actress became Emotional)

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में हर वीकेंड बॉलीवुड का कोई न कोई सितारा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में शिरकत करता है. शो में आने वाले सितारे जहां कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते नज़र आते हैं तो वहीं कंटेस्टेंट्स भी उन सितारों के हिट गानों को गाकर समा बांध देते हैं. इस वीकेंड बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ‘इंडियन आइडल 12’ में गेस्ट जज बनकर पहुंचीं. करिश्मा को शो में देख जहां कंटेस्टेंट्स ने एक्ट्रेस पर फिल्माए गए गाने गाए तो वहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. हालांकि शो में करिश्मा कपूर उस वक्त काफी इमोशनल हो गईं, जब उनकी बहन करीना कपूर खान ने उन्हें एक खास सरप्राइज़ दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ‘इंडियन आइडल 12’ में करिश्मा कपूर को ऐसा सरप्राइज़ मिला कि वो हैरान हो गईं और उस सरप्राइज़ ने उन्हें इमोशनल कर दिया. शो में एक ऐसा स्पेशल मुमेंट आया जब उन्हें बहन करीना कपूर और पापा रणधीर कपूर का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें उनके लिए स्पेशल मैसेज था. बहन और पिता से मिले सरप्राइज़ को पाकर करिश्मा का इमोशनल होना लाज़मी भी है. यह भी पढ़ें: जब टीआरपी के लिए टीवी पर रियलिटी शो में इन सेलेब्स ने किया प्यार का इज़हार, फिर बाद में किया इनकार (When These Celebs Express Their Love in Reality Shows on TV For TRP And Later Denied)

वीडियो में करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर के लिए कहा कि लोलो के बारे में जितना कहूं उतना कम है. वह मेरी बहन ही नहीं, बल्कि मेरी बैकबोन भी है. वो मेरी एंकर है, मेरी खुशी है. मैं बहुत की खुशकिस्मत हूं कि ज़िंदगी के हर कदम पर मेरी बहन मेरे साथ है. वह परिवार में सबकी एंजल है. करीना की इन बातों को सुनकर करिश्मा भावुक हो जाती हैं और बड़ी मुश्किल से अपने आंसू कंट्रोल कर पाती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं इस वीडियो में करिश्मा और करीना के पापा रणधीर कपूर बेटियों को लेकर अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी होती अगर उनकी दोनों बेटियां इंडियन आइडल में गाने गा रही होतीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी एक्टिंग से उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. वीडियो में रणधीर कपूर कहते हैं कि मैं बहुत खुश होता, अगर बेबो और लोलो दोनों इंडियन आइडल में गाने गा रही होतीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि मुझे तुम्हारी एक्टिंग से कोई शिकवा है. उन्होंने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि तुमने फिल्मों के ज़रिए इतनी शोहरत पाई है कि इससे तुमने सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि अपने परिवार और राज कपूर के परिवार का नाम भी रोशन किया है. हालांकि मुझे और भी खुशी होती, अगर आप दोनों इंडियन आइडल में भी आते. यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल 12: जैकी श्रॉफ ने जब की नेहा कक्कड़ की मुस्कान की तारीफ, खुशी के मारे सिंगर का हुआ ऐसा हाल (Indian Idol 12: When Jackie Shroff Praised Neha Kakkar’s Smile, Happiness Seen on Singer’s Face)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल 12’ जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच की जंग उतनी ही बड़ी होती जा रही है. बताया जा रहा है कि इस रियलिटी सिंगिंग शो का फिनाले 15 अगस्त को होगा. बता दें कि हाल ही में इस सीज़न की ट्रॉफी की झलक दिखाई गई थी, फिलहाल शो में अभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर है. इन कंटेस्टेंट्स में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिशन, सायली कांबले और निहाल तारो शामिल हैं. इस शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli