एक वक़्त था जब करीना कपूर और सैफ़ अली खान के बड़े बेटे तैमूर मीडिया के हॉट फेवरेट थे, लेकिन जबसे छोटे नवाब जेह यानी जहांगीर अली खान आए हैं वो सारी लाइम लाइट चुरा ले जाते हैं.
इसकी वजह उनकी क्यूटनेस तो है ही लेकिन वो नन्हे से हैं इसलिए और भी प्यारे लगते हैं. हालाँकि उनकी झलक पाना इतना आसान नहीं, करीना अक्सर कोशिश करती हैं मीडिया कैमरे से जेह को दूर रखने की, लेकिन कैमरे से भला कौन बच सकता है,
वैसे जेह की बुआ सबा अली खान, सोहा अली खान और बहन सारा भी उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
आप भी देखें उनकी चुनिंदा तस्वीरें जो फैंस की फ़ेवरेट बनीं.
इसमें बुआ सबा ने जेह संग तस्वीर शेयर करके फैंस से पूछा था क्या हम एक जैसे दिखते हैं?
सोहा की बेटी इनाया के साथ जेह अपना पहला रक्षाबंधन मानते हुए.
ये थ्रोबैक तस्वीर हाल ही में करीना ने शेयर की थी और जेह के गालों को अपनी लाइफ़ बताया था.
ये करीना की प्रेगनेंसी बुक के वक़्त की पिक है जिसमें तैमूर तो दिख रहे हैं लेकिन जेह का चेहरा छिपा हुआ है.
Photo Courtesy: Instagram/social media/viralbhayani
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…