Categories: FILMEntertainment

तलाक के ऐलान के बाद, अब आमिर खान – किरण राव ने वीडियो के जरिये बताई अपने रिश्ते की सच्चाई (After Announcement Of Divorce, Now Aamir Khan – Kiran Rao Tell The Truth Of Their Relationship Through A Video)

आमिर खान और किरण राव ने तलाक लेने का ऐलान कर फैंस को हैरानी में डाल दिया. दोनों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था कि अपनी शादी के 15 साल बाद दोनों अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं. इस खबर ने मीडिया इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. फैंस के दिल में सवाल गहराने लगेे कि आखिर इतने खूबसूरत कपल को हो क्या गया कि तलाक की नौबत आ गई. इससे पहले कि फैंस के सवालों का सिलसिला और ज्यादा गहराता, उन्होंने वीडियो के जरिये अपने रिश्ते की सच्चाई सबके सामने रख दी. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तलाक के ऐलान के बाद ये बोले आमिर खान

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान और किरण राव एक साथ बैठे हैं. वीडियो में आमिर खान कह रहे हैं – “आपको बहुत दुख हुआ होगा. शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं. हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं. तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिये और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है. जैसे हमारा बच्चा है आजाद वैसे ही पानी फाउंडेशन है. हमलोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे. आप लोग हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश रहें. बस यही कहना था.” ये भी पढ़ें : राजघराने से ताल्लुक रखती हैं किरण राव, इस मशहूर एक्ट्रेस की है बहन – जानें 10 खास बातें (Kiran Rao Belongs To The Royal Family, Is The Sister Of This Famous Actress – Know 10 Special Things.)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बयान जारी कर किया था तलाक का ऐलान

इससे पहले उन्होंने जो अपना स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार से बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करना चाहते हैं. पति-पत्नी नहीं सह माता – पिता और परिवार के रूप में.” ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन का नया फोटो शूट हो रहा है जमकर वायरल, फराह खान ने कहा ‘ग्रीक गॉड’ (Hritik Roshan’s New Photo Shoot Is Going Fiercely Viral, Farah Khan Said ‘Greek God’)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वो आगे लिखते हैं, “हम दोनों भले अगल हो रहे हैं, लेकिन अपने जीवन को एक परिवार की तरह ही साझा करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के  प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन – पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट पर भी एक साथ काम करते रहेंगे, जिनके लिए हम सच्चे दिल से फिक्र करते हैं.” ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step.)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमिर खान और किरण राव का ये स्टेटमेंट हर किसी के लिए चौकाने वाला था. अनेकों यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. किसी ने तो ये तक कह डाला कि, जो आदमी अपने संबंध को नहीं संभाल पाया वो सत्यमेव जयते जैसे कार्यक्रम का हिस्सा है. आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

आपण नक्की कोणत्या धर्माचे आहोत? सुहानाने शाहरुखला विचारलेला प्रश्न (Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan)

रोमान्सचा बादशाह शाहरुख खानने आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. तो वर्षानुवर्षे…

December 9, 2024

प्रिती झिंटाने शेअर केले मुलाचे गोड फोटो, छोटा जय बनवतोय पोळ्या(Preity Zinta’s 3 Year Old Son Jai Became a Chef, Made Rotis with His Little Hands)

बॉलीवूडची डिंपल्ड गर्ल प्रीती झिंटाने तिच्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक उत्कृष्ट चित्रपट केले आहेत, परंतु जीन…

December 9, 2024
© Merisaheli