एक्ट्रेस गौहर खान पिछले साल दिसंबर में कोरियोग्राफर जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन तब कोरोना पैंडेमिक, काम और पिता के निधन की वजह से गौहर-ज़ैद हनीमून पर नहीं पाए थे, लेकिन अब जब इस कपल को जैसे ही मौका मिला, वे हनीमून मनाने मॉस्को जा पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी के खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. गौहर ने इसे अपना हनीमून पीरियड बताया है.
इन फोटोज में गौहर खान पूरी तरह से जैद दरबार के प्यार में डूबी नजर आ रही हैं. एक फोटो में गौहर और जैद एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं. फैन्स को कपल की ये अदा खूब पसंद आ रही है.
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा- ‘लव इन मॉस्को’. इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है.
इन फोटोज में गौहर ने पीले रंग का टॉप और जींस पहना हुआ है, वहीं जैद भी कैजुअल लुक में हैं. दोनों में इतनी रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आ रही है कि फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इन फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि शेयर करने के कुछ ही घन्टों के अंदर ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गईं.
इन फोटोज़ पर ज़ैद ने भी प्यार लुटाया है और कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘आई लव यू माई गौ.‘ इन फोटोज़ को जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा गौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज़ भी शेयर किए हैं.
बता दें कि मॉस्को अब सेलिब्रिटीज का फेवरेट हॉलीडे स्पॉट बनता जा रहा है. कुछ दिनों पहले तापसी पन्नू मॉस्को घूमने गई थीं, उसके बाद हिमांशी खुराना की मॉस्को ट्रिप की फोटोज़ सामने आईं और अब गौहर खान मॉस्को हनीमून मनाने पहुंची हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…