जबसे कार्तिक आर्यन को करन जौहर की दोस्ताना 2 से रातों-रात बाहर के दिया गया तभी से कार्तिक को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, उसके बाद कार्तिक को लगातार फ़िल्मों से बाहर किया जा रहा है. हाल ही में कार्तिक को शाहरुख़ की फ़िल्म फ्रैडी से भी बाहर कर दिया गया है. और तो और इसके बाद ये भी खबरें आई की उन्हें फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म से भी बाहर कर दिया गया है, लेकिन मेकर्स ने इस खबर को महज़ अफवाह बताया.
इसी बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कार्तिक को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था- जब प्रोड्यूसर्स एक्टर्स को ड्रॉप कर देते हैं या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है, तों वे इस पर बात नहीं करते हैं. ये हर वक्त होता है. कार्तिक आर्यन के खिलाफ ये कैंपेन मुझे अनुचित और अन्याय लग रहा है. मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं.
अनुभव सिन्हा के बाद अब स्क्रीनराइटर और फ़िल्म एडिटर अपूर्व असरानी भी कार्तिक के समर्थन में आए हैं. उन्होंने अनुभव सिन्हा के ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए लिखा है- मैं अनुभव सिन्हा का सम्मान करता हूं कि उन्होंने कार्तिक आर्यन के खिलाफ चल रहे मामले को पुख़्ता तौर पर एक कैंपेन पर बोला. एक साल पहले मैंने सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किए जाने पर भी ब्लॉग लिखा था. और इस वजह से कई पत्रकारों द्वारा मैं ब्लैकलिस्टेड हूं, पर मुझे लगता है कि कुछ बदलाव अच्छाई के लिए हो रहा है.
बता दें कि अपूर्व ने सुशांत की मौत के बाद ब्लॉग में लिखा था कि सुशांत को किस तरह से परेशान किया जा रहा था और वो किस मानसिक दौर से गुजर रहे थे. अपूर्व ने तब ये भी कहा था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रहे बल्कि वो सुशांत को जानते हैं. सुशांत की इमेज ख़राब करने के लिए कैम्पेन चलाया गया तो ज़ाहिर है उसका असर बाक़ी दूसरे कामों पर भी नज़र आएगा.
अब देखते हैं कि कार्तिक का बॉलीवुड में भविष्य कौन सी दिशा लेता है और कौन कौन उनके समर्थन में आते हैं.
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)
आजही, बहुतेक कलाकार व्यावसायिक आहेत आणि त्यांना सेटवर कोणत्याही प्रकारची निष्काळजीपणा किंवा हलगर्जीपणा आवडत नाही.…
लिंक्डइन (LinkedIn) या जगातील सर्वात मोठ्या प्रोफेशनल नेटवर्कने स्किल्स ऑन द राइज २०२५ लिस्ट लाँच…
She had taken to sleeping with a knife on her bedside table for a while…
'लाफ्टर शेफ्स २' मध्ये अंकिता लोखंडे आणि रुबिना दिलैक यांच्यात भांडण झाल्याचे बोलले जात आहे.…
मैंने आज पूरी रात सोचा कि तुम शायद सही कह रहे थे, आज तक मैंने…
गर्मियां आ चुकी हैं और अब हमें अपने वॉर्डरोब की तरह स्किन केयर रूटीन को…