Categories: FILMTVEntertainment

मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

इन दिनों हर भारतीयों के दिलो दिमाग में छाई मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Sandhu) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सिर्फ 21 साल की उम्र में भारत के हरियाणा की इस खूबसूत और टैलेंटेड लड़की ने देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने का काम किया है. बता दें कि पूरे 21 साल बाद हरनाज ने भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया है. ऐसे में हर हिंदुस्तानी हरनाज का कायल हो गया है. पेशे से मॉडल हरनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इस खिताब को जीतने के बाद पहली बार अपनी एक सिज़लिंग तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो पहले भी सोशल मीडिया पर हरनाज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी, लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है. हरनाज के फॉलोअर्स अब पूरी दुनिया में फैल चुके हैं. उनके लिए लोगों की दीवानगी अब सर चढ़कर बोलती है. यहां तक कि हरनाज की पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि यहां हम बात कर रहे हैं हरनाज के उस तस्वीर की, जो उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार पोस्ट की है. इस तस्वीर में हरनाज काफी हॉट और ग्लेमरस लग रही हैं. देखें हरनाज की वो तस्वीर –

हरनाज ने अपनी इस तस्वीर में पिंक कलर का ब्लेजर पहन रखा है. इसके साथ उन्होंने कोई इनर नहीं पहना है. इस खूबसूरत डीप नेक ब्लेज़र में उनका क्लीवेज साफ नज़र आ रहा है. इस आउट के साथ उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज भी पहना हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. हरनाज की इस तस्वीर में उनके चाहने वाले कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने शेयर की वामिका की क्यूट फोटो, एनिवर्सरी पर फैंस को दिया तोहफा (Anushka Sharma Shared A Cute Photo Of Vamika, Gift Given To Fans On Anniversary)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि भले ही हरनाज मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर आज सेलिब्रिटी बनी हैं, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई खिताब अपने नाम किये हैं. जिनमें मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब भी हरनाज के नाम है. वो पिछले काफी टाइम से मॉडलिंग कर रही हैं. इसके अलावा हरनाज ने पंजाब की कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हरनाज कौर संधु के नेट वर्थ की बात करें तो मिस यूनिवर्स बनने से पहले साल 2017 में 1 मीलियन डॉलर थी, जो कि अब साल 2021 में बढ़कर 5 मिलियन डॉलर हो गई है. भारतीय रुपयों में हरनाज के नेटवर्थ की बात करें तो वो 38 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

Khushbu Singh

Recent Posts

अस्तित्व (Short Story: Astitva)

संगीता वाईकरएका सुंदर सोनेरी फ्रेममध्ये रेखीव अक्षरात लिहिले होते ’राधा पंडीत-लेखिका.’ तिच्या डोळ्यात अश्रू उभे…

September 20, 2024

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024
© Merisaheli