Entertainment

आदर जैन से ब्रेकअप के बाद इस तलाकशुदा एक्टर पर आया तारा सुतारिया का दिल, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (After Breakup with Aadar Jain, Tara Sutaria Fell in Love With This Divorced Actor, You Will be Surprised to Know His Name)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी वर्क लाइफ के साथ-साथ लव लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. तारा जब आदर जैन (Aadar Jain) के साथ रिलेशनशिप में थीं, तब अक्सर उन्हें कपूर फैमिली में होने वाले सभी फंक्शन में देखा जाता था और उन्हें लेकर ऐसी खबरें भी जोरों पर थीं कि वो आलिया भट्ट और करीना कपूर की रिश्तेदार बनने वाली हैं. हालांकि साल 2022-23 में तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए. अब एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि आदर से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में प्यार ने एक बार फिर से दस्तक दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक तलाकशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं, जिनका नाम जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

जी हां, आपने सही सुना. रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सुतारिया की लाइफ में एक हैंडसम हंक की एंट्री हो गई है, लेकिन तारा का जिस एक्टर पर दिल आया है वो तलाकशुदा हैं और उनका पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ खास कनेक्शन भी है. चर्चा है कि वो पिछले डेढ़ साल से इस एक्टर को डेट कर रही हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने बनाई रोटी, तो मां ने बनाई भिंडी की सब्जी, देसी गर्ल विदेश में उठा रही हैं देसी खाने का लुत्फ (Priyanka Chopra’s daughter Malti Marie makes Roti, Mom Madhu Chopra Cooks Bhindi Ki Bhaji, Desi Girl Enjoys Home Cook Food)

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तारा सुतारिया एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों के बीच केमेस्ट्री दोस्ती से भी ज्यादा बढ़कर है. खबर तो यह भी है कि तारा के पैरेंट्स भी अरुणोदय को काफी पसंद करते हैं. बता दें कि अरुणोदय सिंह सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि वो मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और शिक्षा मंत्री (मानव संसाधन मंत्री) रहे अर्जुन सिंह के पोते हैं.

बताया जा रहा है कि एक जैसी पसंद और सोच के साथ ही दोनों का रिश्ता शुरु हुआ. दोनों को आर्ट काफी पसंद है और एक जैसी पसंद ही उन्हें एक-दूसरे के करीब ले आई. दिलचस्प बात तो यह है कि तारा के परिवार वाले भी अरुणोदय को अच्छे से जानते हैं और उन्हें काफी पसंद भी करते हैं.

सोर्स की मानें तो तारा अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहती हैं और खुद अरुणोदय भी बेहद प्राइवेट इंसान हैं, इसलिए वो अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. बताया जाता है कि तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह की पसंद-नापसंद एक-दूसरे से काफी मिलती है. दोनों एक जैसे हैं और दोनों अक्सर डेट्स पर भी जाते हैं.

अरुणोदय सिंह के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में शॉर्ट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें ‘सिकंदर’, ‘ऐसा’, ‘मिर्च’ जैसी फिल्मों में देखा गया, फिर उन्होंने ‘जिस्म-2’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया, लेकिन जब हीरो के तौर पर उनकी किस्मत के तारे नहीं चमक सके तो उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘धाकड़’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम शिव ठाकरे को हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल की किस करते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस हुए खुश (Bigg Boss Fame Shiv Thakare Is In Love, Actor Shares Cryptic Post With Mystery Woman, Leaves Fans Curious)

गौरतलब है कि एक्टिंग के अलावा अरुणोदय सिंह को कविता लिखने का भी शौक है और जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने ख्यालों को कविताओं का रूप देना पसंद करते हैं. एक्टर ने साल 2016 में ली एन एल्टन से शादी की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया, जबकि अरुणोदय को डेट करने से पहले तारा सुतारिया आदर जैन के साथ रिलेशनशिप में थीं और अब वो अरुणोदय सिंह को डेट कर रही हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024

अभिनेता अक्षय आठरेचा सोशल मीडिया स्टार ते अभिनेता हा प्रवास आहे खास, युवकांसाठी तो ठरतोय आयडॉल (Actor Akshay Aathre journey from social media star to actor is special, he is becoming an idol for the youth)

पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…

November 26, 2024

आलियाला माहीत नाही किशोर कुमार कोण? रणबीर कपूरने केला खुलासा (Shocking! When Alia Bhatt Ask Ranbir Who Is Kishore Kumar)

गोव्यातील ५५ व्या भारतीय आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सवादरम्यान रणबीर कपूरने आलिया आणि राहा यांच्याशी संबंधित एक…

November 26, 2024
© Merisaheli